You are here
Home > breaking news > पीएम के बाद अब योगी आदित्यनाथ अयोध्या में बनवाएंगे भगवान श्री राम की 151 मीटर लंबी मूर्ति

पीएम के बाद अब योगी आदित्यनाथ अयोध्या में बनवाएंगे भगवान श्री राम की 151 मीटर लंबी मूर्ति

पीएम के बाद अब योगी आदित्यनाथ अयोध्या में बनवाएंगे भगवान श्री राम की 151 मीटर लंबी मूर्ति

Share This:

गुजरात के नर्मदा जिले में सरदार सरोवर बांध के पास सरदार पटेल की सबसे ऊंची प्रतिमा बनने के बाद अब अयोध्या में राम की सबसे बड़ी मूर्ति बन सकती है। इनकी लंबाई 151 मीटर हो सकती है। वहीं स्टैच्यू ऑफ यूनिटी की लंबाई 182 मीटर है। अयोध्या नगर निगम के महापौर ऋषिकेश उपाध्याय ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘अयोध्या में सरयू नदी के तट पर भगवान राम की 151 मीटर लंबी प्रतिमा बनाने का प्रस्ताव है। इस बात की घोषणा खुद सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस दीवाली के अवसर पर कर सकते हैं। भाजपा नेता उपाध्याय ने कहा, ‘जहां प्रतिमा की स्थापना की जाएगी, उस जगह का चुनाव मिट्टी परीक्षण के बाद किया जाएगा। संत तुलसीदास घाट के आसपास प्रतिमा बनाये जाने की संभावना है। अधिकारी दो-तीन स्थलों को देख रहे हैं, जिनमें से वे सबसे अच्छी जगह का चुनाव करेंगे।’

राम की प्रतिमा बनने की खबरों के बाद इस बार अयोध्या की दीवाली और ज्यादा भव्य हो गई है। इस बार अयोध्या के घाटों पर तीन लाख दिए जलाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने की योजना है। छोटी दीवाली के दिन यहां भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. इस कार्यक्रम में कई बड़ी हस्तियों को आमंत्रित किया गया है. इस खास मौके पर यूपी से सीएम योगी आदित्यनाथ , यूपी के गवर्नर राम नाइक, बिहार के राज्यपाल लालजी टंडन और कोरिया की फर्स्ट लेडी खास मेहमान होंगे. छोटी दीपावली यानि छह नवम्बर को अयोध्या में भव्य दीवाली का कार्यक्रम इस प्रकार होगा-

Leave a Reply

Top