You are here
Home > breaking news > परमाणु हथियार समझौते से हटना खतरनाक कदम होगा-रूस

परमाणु हथियार समझौते से हटना खतरनाक कदम होगा-रूस

परमाणु हथियार समझौते से हटना खतरनाक कदम होगा-रूस

Share This:

वाशिंगटन: रूस ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को आगाह किया है कि शीत युद्ध के समय के परमाणु हथियार समझौते से हटने की उनकी योजना खतरनाक है। रूस के उप विदेश मंत्री सर्गेई रेयाबकोव ने कहा कि परमाणु हथियार समझौते से हटना खतरनाक कदम होगा साथ ही कहा कि सैन्य क्षेत्र में पूरी तरह से अपने अधिकार के प्रयास के लिए वाशिंगटन को अंतरराष्ट्रीय निंदा का सामना करना पड़ रहा है।

आपको बात दे कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने करीब तीन दशक पहले रूस के साथ हुए परमाणु हथियार नियंत्रण समझौते को जल्द खत्म करने का एलान किया है। ट्रंप ने कहा कि इंटरमीडिएट-रेंज न्यूक्लियर फोर्सेज समझौते का रूस लगातार उल्लंघन कर रहा है। ऐसे में अमेरिका अकेले इसका भार नहीं ढो सकता।साल 1987 में हुई यह संधि अमेरिका और यूरोप तथा सुदूर पूर्व में उसके सहयोगियों की सुरक्षा में मदद करती है। यह संधि अमेरिका तथा रूस को 300 से 3,400 मील दूर तक मार करने वाली जमीन से छोड़े जाने वाली क्रूज मिसाइल के निर्माण को प्रतिबंधित करती है। इसमें सभी जमीन आधारित मिसाइलें शामिल हैं।

Leave a Reply

Top