You are here
Home > राज्य > उत्तरप्रदेश > निर्भया के गांव में CMO ने बुजुर्ग से की बदसुलूकी, धरने पर बैठे

निर्भया के गांव में CMO ने बुजुर्ग से की बदसुलूकी, धरने पर बैठे

Share This:

बलिया-निर्भया के गाँव आकर CMO बलिया ने की बुजुर्ग से बत्तजमी।
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की बदहाली औऱ डॉक्टर ना होने को लेकर धरने पर बैठे लोगों से CMO बलिया ने की बदसुलूकी।
बुजुर्ग से CMO बलिया का अमर्यादित व्यवहार।
CMO ने बुजुर्ग से कहा फालतू बात ना करे मेरी बात सुने, जब गाँव में पढ़ने की ताकत नही तो डॉक्टर की उम्मीद कैसे कर रहे आप।
पूरे गांव में डॉक्टर तो है नहीं कर रहे बड़ी बड़ी बात।
बलिया के CMO प्रीतम मिश्रा का शर्मसार व्यवहार बना चर्चा का विषय रहा।
निर्भया के दिल्ली में हुई मौत को लेकर भी CMO ने कहा काहे को दिल्ली भेजे उसको।
नरही के निर्भया के गाँव का है पूरा मामला।निर्भया के गांव के स्वास्थ्य व्यवस्था पर सफाई देते हुए। डॉ प्रीतम कुमार मिश्रा CMO बलिया ने मीडिया के सामने मेरे वज़ह से मांगी माफ़ी और खेद जताया मुझे किसी को तकलीफ़ नहीं पहुंचाना नहीं था ।

Leave a Reply

Top