You are here
Home > breaking news > आखिर क्यों हुई तीन बच्चों की मौत?

आखिर क्यों हुई तीन बच्चों की मौत?

आखिर क्यों हुई तीन बच्चों की मौत?

Share This:

जौनपुर जलालपुर थाना क्षेत्र के रेहटी गांव में आज एक दर्दनाक हादसा हो गया इस हादसे में तीन मासूम बच्चों की दीवार के मलबे में दबने से मौत हो गई। बच्चो के मौत की सूचना मिलते ही पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है ।सूचना मिलते ही एसडीएम केराकत समेत कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू कर दिया ।उधर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी शुरू कर दिया । गांव के निवासी महेंद्र यादव ट्रक द्वारा बालू गिरवाया था इस बालू को आज जेसीबी मशीन द्वारा बगल में स्थित बाउंड्रीवाल के अंदर शिफ्ट किया जा रहा था बालू अधिक होने के कारण बाउंड्रीवाल की दीवार गिर पड़ी। इसी बाउन्ड्री वाल के पास खड़े आयुष 12 वर्ष , अश्जद 6 वर्ष , शिवराज 8 वर्ष व हरीश मलबे में दब गया । ग्रामीणों ने आनन फानन में मलबे को हटाकर बच्चों को बाहर निकाला , एक बच्चे की मौके पर ही मौत हो दो को जिला अस्पताल लाया गया डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया । एक साथ तीन बच्चों की मौत से पूरे इलाके में सनसनी फ़ैल गई है । प्रथम दृष्टया यह घोर लापरवाही के कारण हुई जिसका सबक यह रहा तीन बच्चों को दर्दनाक मौत हो गई इस घटना को दुर्घटना में तब्दील करके घटना कारित करने वाले को बचाने की कोशिश की जा रही है लेकिन तीन मासूमों की मौत का जवाब किसी के पास नहीं।ग्रामीणों का कहना है कि बालू गिरा था जिसको जेसीबी मशीन द्वारा हटाया जा रहा था। बगल में बच्चे खेल रहे थे और दीवार गिरने से चारों बच्चे दब गए लेकिन बच्चों की दीवार गिरने से मौत नहीं हुई जेसीबी द्वारा दबने से बच्चों की मौत हुई है। मौके पर पहुंचे एसडीएम चंद्रेश सिंह ने बताया कि गांव में बालू गिरा था दीवाल गिरने से चार बचे दब गए थे जिसमें एक बच्चे की तत्काल मौत हो गई थी बाकी दो बच्चों को अस्पताल भेजा गया था जहाँ से सूचना मिली है कि दो बच्चों की मौत हो गई है 4 बच्चों में से तीन की डेथ बताई जा रही है मौके पर बालू गिरा हुआ था बालू को जेसीबी से हटवाया जा रहा था और दीवार पर लोड पड़ने की वजह से बच्चे बगल में खेल रहे थे ऐसे में दीवार गिरी और वहाँ खेल रहे बच्चों की दीवार से दबने से उनकी मौत हो गई है। इनको मुख्यमंत्री राहत कोष से सहायता दिलाने की कोशिश की जाएगी।

अभिषेक पांडेय

रिपोर्टर जौनपुर

Leave a Reply

Top