You are here
Home > breaking news > विद्युत विभाग का जेई 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुआ गिरफ्तार

विद्युत विभाग का जेई 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुआ गिरफ्तार

विद्युत विभाग का जेई 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुआ गिरफ्तार

Share This:

यूपी के रामपुर में आज विद्युत विभाग के जेई  को  एन्टी करेप्शन की टीम ने 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार,किया है। जेई ने यह रिश्वत किसान से एस्टिमेट के नाम से ली थी। यह कार्यवाही एस डीएम सदर ओर समाज कल्याण अधिकारी को व अन्य अधिकारी की मौजूद गी में की गई। इस कार्यवाही से ज़िले के अधिकारियों में हड़कंप मच गया।
वहीँ जेई पर आरोप है कि जेई ने दर्जनों किसानों से ल के कनेक्शन व एस्टिमेट के नाम पर रिश्वत ली है, जिससे किसान में गुस्सा था इसलिए रिश्वत लेने की सूचना एन्टी करप्शन की टीम को दी गई। मामला कोतवाली शाहबाद क्षेत्र का है जहाँ  बिजली घर मे तैनात जेई वीपी सिंह किसानों से कनेक्शन ओर दुबेल का एस्टिमेट बनने के नाम पर रिश्वत ले रहा था जिसकी शिकायत किसानों ने एन्टी करप्शन की टीम से की जिसमे टीम ने रामपुर ज़िले सदर के एस डीएम और समाज कल्याण अधिकारी की मौजूदगी में विद्युत विभाग के जेई को  20 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार, कर लिया  ओर कोतवाली शाहाबाद ले आई वही एन्टी करप्शन की टीम ने 4 घण्टे की कार्यवाही के बाद आरोपी जेई को मीडिया के सामने पेश किया। फिलहाल आरोपी के खिलाफ कार्यवाही कर दी गई है और उसके सुबह कोर्ट में पेशा किया जाएगा।
अभिषेक शर्मा रामपुर
हिंद न्यूज़ टीवी

Leave a Reply

Top