You are here
Home > breaking news > बुलंदशहर प्रकरण: फौजी जितेंद्र कुमार उर्फ जीतू को कश्मीर के सोपोर से किया गिरफ्तार

बुलंदशहर प्रकरण: फौजी जितेंद्र कुमार उर्फ जीतू को कश्मीर के सोपोर से किया गिरफ्तार

बुलंदशहर प्रकरण: फौजी जितेंद्र कुमार उर्फ जीतू को कश्मीर के सोपोर से किया गिरफ्तार

Share This:

बुलंदशहर प्रकरण में हत्या के आरोपित माने जा रहे फौजी जितेंद्र कुमार उर्फ जीतू को शुक्रवार रात उत्तरी कश्मीर के सोपोर से गिरफ्तार किए जाने की खबर आई है। शुक्रवार को टीम जम्मू से हवाई जहाज से फौजी को दिल्ली लाई। वहां पहले से ही एसटीएफ के अधिकारियों के अलावा अन्य जांच एजेंसियां ने उसका इंतजार कर रही थीं।

वहीं, फौजी जीतू की मां ने साफ कहा कि अगर मेरा बेटा दोषी होगा तो मैं खुद उसको गोली मार दूंगी। सूत्रों के अनुसार, शनिवार को जीतू को ट्रांजिट रिमांड पर लिया जाएगा और संभवत: उसके बाद उसे बुलंदशहर के डिस्ट्रक्ट सेशन कोर्ट में पेश किया जाए। इससे पहले दिनभर यह चर्चा रही कि जीतू जम्मू कश्मीर के कारगिल (लद्दाख) में तैनात है, लेकिन एसपी कारगिल विरेंद्र कुमार ने कहा कि जितेंद्र उर्फ जीतू नाम का कोई जवान वहां नहीं है। जांच करवाई गई तो देर शाम पता चला कि जीतू सोपोर में तैनात है।

मालूम हो कि जैसे ही वीडियो में यह जानकारी मिली कि छुट्टी पर घर आए फौजी ने ही इंस्पेक्टर को गोली मारी और जम्मू भाग गया। इसके बाद तुरंत बाद ही पश्चिमी उत्तर प्रदेश की एसटीएफ टीम को लगाया गया।

Leave a Reply

Top