You are here
Home > breaking news > जम्मू-कश्मीर में हुए स्थानीय चुनावों के वोटों की गिनती शुरू, 2990 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला आज

जम्मू-कश्मीर में हुए स्थानीय चुनावों के वोटों की गिनती शुरू, 2990 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला आज

जम्मू-कश्मीर में हुए स्थानीय चुनावों के वोटों की गिनती शुरू, 2990 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला आज

Share This:

जम्मू-कश्मीर में हुए स्थानीय चुनावों के वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है। आज शाम तक चुनावों के नतीजे सामने आएंगे। इसी के साथ ही 2990 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला भी हो जाएगा। मतगणना दोपहर तक पूरी होने की संभावना है।जम्मू-कश्मीर में स्थानीय चुनाव में चार चरण में 8, 10, 13 और 16 अक्टूबर को वोटिंग हुई थी। इन चारों चरणों में कुल 56.7% वोटिंग दर्ज की गई। बता दें कि घाटी की दो बड़ी पार्टियों- नेशनल कांफ्रेंस (एनसी) और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) ने चुनावों का बहिष्कार किया है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा), कांग्रेस और निर्दलीय उम्मीदवार केवल मैदान में हैं। चुनाव परिणाम की घड़ी नजदीक आते ही प्रत्याशियों के साथ-साथ हर आम और खास के दिलों की धड़कनें भी तेज हो गई हैं। काउंटिंग सेंटरों में स्थापित कंट्रोल रूम को अति संवेदनशील घोषित कर वहां पर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं। मतगणना केंद्र में उम्मीदवार, उनके काउंटिंग एजेंटों को छोड़कर किसी भी व्यक्ति को जाने की इजाजत नहीं है। चुनाव के तीसरे चरण के लिए शनिवार को मतदान किया गया। जम्मू के सांबा और कश्मीर के श्रीनगर, अनंतनाग, बारामूला, पुलवामा और बांदीपोरा जिलों में मतदान हुए।

Leave a Reply

Top