You are here
Home > breaking news > सुरक्षा अधिकारी ने जज की पत्नी और बेटे को बीच बाजार मारी

सुरक्षा अधिकारी ने जज की पत्नी और बेटे को बीच बाजार मारी

सुरक्षा अधिकारी ने जज की पत्नी और बेटे को बीच बाजार मारी

Share This:

गुरुग्राम में एक जज (अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश) की पत्नी और बेटे को बीच बाजार गोली मारने का सनसनीखेज मामला सामने आया है।शनिवार को शाम 4.45 बजे अडिशनल सेशंस जज कृष्णकांत शर्मा एक दूसरे जज के साथ गुरुग्राम जिला अदालत में मीटिंग में मशगूल थे, तभी उनके मोबाइल फोन की घंटी बजी। यह कॉल उनके निजी सुरक्षा अधिकारी की तरफ से आई थी। कंपकंपी पैदा करने वाले लफ्जों में उधर से बॉडीगार्ड की आवाज सुनाई पड़ी, ‘मैंने तुम्हारी बीवी और बेटे को गोली मार दी है। जाओ और उन्हें देखो। वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावर मौके से फरार हो गया। घटना के बाद वहां मौजूद लोगों ने पुलिस को हमले की जानकारी दी, जिसके बाद मौके पर पहुंचे पुलिस के आला अधिकारियों ने दोनों को अस्पताल भेजा। खून से लथपथ मां-बेटे को गुरुग्राम के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

आरोपी हमलावर महिपाल ने दो फायर किए, जो रितु के सीने और पेट में लगे। जबकि ध्रुव को उसने तीन गोलियां मारीं। एक कंधे में और दो सिर पर। में यह दिल दहला देने वाली गोलीबारी दोपहर 3.30 बजे हुई, जब सप्ताह के अंत में दुकान लगाने वाले काफी संख्या में वहां मौजूद थे और सड़क पर काफी ट्रैफिक भी था। इस बीच पुलिसकर्मियों ने उसे फरिदाबाद से धर दबोचा। पुलिस से पूछताछ में महिपाल ने बताया कि घटना के बाद महिपाल ने खुद जज को फोन कर कहा कि मैंने आपकी पत्नी (रेनू) और बेटे (ध्रुव) को गोली मार दी है। इसके बाद उसने अपनी मां समेत कई लोगों को भी फोन किया।

Leave a Reply

Top