You are here
Home > slider > यूपी सरकार के मंत्री नंद गोपाल गुप्ता ने की ‘पुनर्प्राप्त जन्मोत्सव’ पूजा, कई मंत्री रहे मौजूद

यूपी सरकार के मंत्री नंद गोपाल गुप्ता ने की ‘पुनर्प्राप्त जन्मोत्सव’ पूजा, कई मंत्री रहे मौजूद

Share This:

उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार में मंत्री नंद गोपाल गुप्ता ने अपने ‘पुनर्जन्म’ को चिह्नित करने के लिए एक पूजा की। दरअसल, पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के शासन के दौरान नंद गोपाल पर बम हमला किया गया था, लेकिन वो इस हमले में बच गए थे, जिसके बाद तब से वो ‘पुनर्प्राप्त जन्मोत्सव’ पूजा को अपनी सुरक्षा के लिए करते हैं। ये पूजा इलाहाबद में आयोजित की गई थी।

इस ‘पुनर्प्राप्त जन्मोत्सव’ पूजा में राज्य प्रशासन समेत अन्य मंत्रियों ने शिरकत की। वहीं इस पूजा के बाद नंद गोपाल गुप्ता ने अपने फेसबुक अकाउंट पर लिखा ‘आप सभी की उपस्थिति मेरे लिए किसी आशीर्वाद से कम नहीं है। यह पुनर्जन्म ईश्वर ने आप सबकी सेवा के लिए ही मुझे प्रदान किया है। ‘पुनर्प्राप्त जन्मोत्सव’ में आये सभी जनों का मैं हृदय से आभार व्यक्त करता हूं।’

वहीं मिली जानकारी के मुताबिक इस पूजा में एक लाख से ज्यादा लोगों ने भोजन किया। सुलाकी चौराह, बहादुरगंज, रामभवन समेत इलाहाबद के कई पुराने इलाकों में भोज चला। साथ ही इस कार्यक्रम के लिए प्रशासन की तरफ से सुरक्षा के बेहद कड़े इंतजाम किए गए थे।

Leave a Reply

Top