You are here
Home > राज्य > एटीएम से पैसे निकलने गए सेना के तीन जवानो को हुआ कोरोना 

एटीएम से पैसे निकलने गए सेना के तीन जवानो को हुआ कोरोना 

Share This:

naresh tomar ——–: कोरोना महामारी पूरे देश में फ़ैल रही है कोरोना वायरस का खोफ भी बढ़ता ही जा रहा है यह वायरस कब और कहां लग जाए इसका किसी को मालूम नहीं है. यह किसी के पास आने से  या छूने से या कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति ने कुछ ऐसा सामान छुआ गया हो और बाद में दूसरा व्यक्ति अगर उसको छूता है तो उसको भी कोरोना हो जाता है. ऐसा ही एक मामला गुजरात में सामने आया यहां बड़ौदा शहर में सेना के 3 जवान भी इसकी चपेट में आ गए है. इसका सबसे बड़ा कारण यह रहा कि यह सेना के 3 जवान एक एटीएम बूथ से पैसे निकालने गए थे. क्योंकि तीनों ही उसी दिन एक ही एटीएम से पैसे निकालने गए थे। अब उनके संपर्क में आए 28 लोगों क्वारनटिन किया गया है.

corona vayras

गुजरात में कोरोना वायरस के 217 नए मामले सामने आए हैं जो अब संख्या बढ़कर 2624 हो गई है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अकेले अहमदाबाद में 151 के सामने आए हैं ,जबकि सूरत में 41 ,बड़ोदरा में 7,  इसके अलावा राज्य के अन्य संबंधी संक्रमण के मामले हैं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने बताया कि 9 और लोगों की मौत के साथ महामारी में मरने वालों की संख्या 112 हो गई है.अगर आपको संक्रमण से बचना है तो आपको अपने घर पर ही बने रहना पड़ेगा। अगर आप बाहर गए और कोई करोना पॉजिटिव कहीं से भी आप के संपर्क में आया या उसके द्वारा कोई सामान छुआ गया है उसको आपने छू लिया तो उससे भी आपको कोरोना वायरस लग सकता है एहतियात ही कोरोना से बचने के लिए सबसे जरूरी है.

Leave a Reply

Top