You are here
Home > राज्य > उत्तरप्रदेश > क्या है तब्लीगी जमात,तब्लीगी का पूरा सच ?

क्या है तब्लीगी जमात,तब्लीगी का पूरा सच ?

Share This:

क्या है तब्लीगी जमात?

naresh tomar ——–: तब्लीगी जमात की स्थापना को लेकर एक इतिहास है. दरअसल इसकी स्थापना 1926-27 में की गई थी. हुआ कुछ यूं कि मुगल काल में कई लोगों ने इस्लाम कबूल कर लिया था. मुगल काल के बाद जब अंग्रेजों की हुकूमत देश पर हुई तो आर्य समाज द्वारा फिर उन लोगों का शुद्धिकरण कर उन्हें हिन्दू धर्म में प्रवेश कराने की शुरूआत की गई. इसी के मद्देनज़र दूसरी तरफ मौलाना इलियास कांधलवी ने मुसलमानों के बीच इस्लाम की शिक्षा देने के लिए तबलीगी जमात की स्थापना की. उन्होंने निजामुद्दीन में स्थित मस्जिद में कुछ लोगों के साथ तबलीगी जमात का गठन किया. इसे मुसलमानों को अपने धर्म में बनाए रखना और इस्लाम धर्म का प्रचार-प्रसार और इसकी जानकारी देने के लिए शुरू किया.

तब्लीगी जमात के मुकरीज लाहौर में इकठा 

यह समाज आये दिन अपनी जमात के मुस्लिम और मौलवी को लेकर अलग अलग देशो में इकठा होते है। पहले यह लोग उत्तरप्रदेश के बुलंदशहर में इकटा  हुए थे। इस बार तब्लीगी जमात के लोग पाकिस्तान के लहौर में इकटा हुए थे। चीन से भी वहां  मौलवी आये थे जिस के कारण तब्लीगी जमात के कारण  दुनिया के 80 देशो में कोरोना फैल  गया। तब्लीगी समाज की लापरवाही से भारत की आज क्या हालत हे . 

Leave a Reply

Top