You are here
Home > अन्य > केरल के ISIS आंतकी साजिद ने काबुल गुरदुवारे हमला किया,हमले में 25 सिखों की हुई थी मौत 

केरल के ISIS आंतकी साजिद ने काबुल गुरदुवारे हमला किया,हमले में 25 सिखों की हुई थी मौत 

Share This:

बुधवार को अफगानिस्तान के काबुल स्थित सिख गुरुद्वारे में हुए आतंकवादी हमले के तार केरल से जुड़ गए हैं. सूत्रों के अनुसार जिन चार लोगों ने वहां हमला किया उनमें से एक केरल का दुकानदार अबू खालिद अल हिंद है. जो 14 अन्य युवाओं के साथ 4 साल पहले आतंकी संगठन आईएस आईएस में शामिल होगा था। 

Naresh Tomar —– केरल के अबू खालिद की तस्वीर हमले के जिम्मेदार लेने वाले आईएएस ने शुक्रवार को  एक तस्वीर जारी की कहा की अफगानिस्तान के गुरुद्वारे में जो सिख संगत के 27 लोगों की हत्या की और कई घायल हुए उसमें केरल का निवासी अल हिद भी शामिल था। सूत्रों के अनुसार अल हिंद दरअसल कासरगोड के कुट्टी रोलमल का दुकानदार मोहम्मद साजिद है.
 

जिसकी 2016 में एनआईए को तलाश थी 2016 में ही वह केरल से भागकर आईएस में शामिल बुधवार को काबुल के गुरुद्वारे में घुसकर भारी हथियारों से लैस एक आत्मघाती हमलावर ने गोलीबारी की थी।  इस हमले में कम से कम 25 लोगों की मौत हुई वह कई लोग घायल हुए। अफगान पुलिस द्वारा हमलावर को मौके पर ही मार गिरा था.

Naresh tomar —————– hind news tv –

Leave a Reply

Top