You are here
Home > राज्य > दिल्ली > चीन के बाद पाकिस्तान में कोरोना का संकट,15 लोग एक दिन में कोरोना वॉयरस के मिले 

चीन के बाद पाकिस्तान में कोरोना का संकट,15 लोग एक दिन में कोरोना वॉयरस के मिले 

Share This:

Naresh Tomar —- – चीन में वायरस का कहर जारी है पिछले 24 घंटों में इस वायरस से 17 लोगों की मौत हो चुकी है. कोरोना से चीन में मरने वालों की संख्या 3136 हो गई है। इसी बीच राष्ट्रपति ने ऐलान किया है कि चीन में कोरोना के प्रमुख केंद्र उगाई प्रांत और इसकी राजधानी वुहान में इस जानलेवा वायरस पर काबू पा लिया है.

लेकिन इसके उलट पाकिस्तान में कोरोना के बढ़ते संक्रमण से कोहराम मच गया. पाकिस्तान के सबसे बड़े शहर और सिंध प्रांत की राजधानी कराची में जानलेवा वायरस के 9 मामले एक ही दिन में सामने आए हैं.  प्रभावित इलाका सिंधी मार्केट और मामले सामने आने के संकेत मिले हे .  पाकिस्तान में कोरोना वायरस से ग्रसित अब तक संख्या 45  के लगभग हो गई है जिनमें से 15 तो केवल सिंध प्रांत  में मिले है 

Leave a Reply

Top