You are here
Home > राज्य > दिल्ली > राहुल ने अपने ट्वीट में जम्मू कश्मीर के हिस्से को पाकिस्तान के हिस्से के तौर पर दिखाया

राहुल ने अपने ट्वीट में जम्मू कश्मीर के हिस्से को पाकिस्तान के हिस्से के तौर पर दिखाया

Share This:

ट्विटर यूजर्स ने भी राहुल को निशाने पर लेना शुरू कर दिया है. कुछ देर बाद राहुल ने यह ट्वीट डिलीट कर दिया और एक न्यूज़ स्टोरी के साथ दूसरा ट्वीट किया।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी की ओर से एक और गलती उन पर भारी पड़ी। कोरोना वायरस को लेकर बुधवार को किए गए एक ट्वीट में राहुल ने जम्मू कश्मीर के एक हिस्से को पाकिस्तान के हिस्से के तौर पर दिखाया।

इसके बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने राहुल को ट्रोल पर लेना शुरू कर दिया। बाद में राहुल गांधी द्वारा वह ट्वीट डिलीट कर दिया गया। 

राहुल ने कोरोना वायरस को लेकर ट्वीट किया था, कि करोना वायरस हमारे लोगों और हमारे अर्थव्यवस्था के लिए बहुत गंभीर खतरा है. मेरे हिसाब से सरकार इस खतरे को गंभीरता से नहीं ले रही है। हमे समय पर कदम उठाने की आवश्यकता है। इस पर भारतीय जनता पार्टी आईटी सेल के चीफ अमित मालवीय ने ट्वीट किया और कहा ,

क्या आप बार-बार उस नक्शे का इस्तेमाल क्यों करते हो जिसमें जम्मू कश्मीर को भारत से अलग दिखा जाए. कुछ देर बाद राहुल ने यह ट्वीट डिलीट कर दिया और एक न्यूज़ स्टोरी के साथ में दूसरा ट्वीट किया।

Leave a Reply

Top