You are here
Home > breaking news > धारा हटाने की एवज में मांगी साढ़े 4 लाख रुपए की रिश्वत,2.50 लाख लेते थानाप्रभारी गिरफ्तार

धारा हटाने की एवज में मांगी साढ़े 4 लाख रुपए की रिश्वत,2.50 लाख लेते थानाप्रभारी गिरफ्तार

Share This:

udaypur –davindar kumar —

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, डूंगरपुर  की टीम ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए खेरवाड़ा थानाप्रभारी भंवरलाल विश्नोई को ढाई लाख रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। आरोपी सबइंस्पेक्टर ने रिश्वत की यह रकम एक युवक के खिलाफ दर्ज मुकदमे में एक आपराधिक धारा हटाने की एवज में साढ़े 4 लाख रुपए की रिश्वत मांगी थी। इनमें डेढ़ लाख रुपए वह वसूल कर चुका था। डूंगरपुर एसीबी के डीएसपी गुलाब सिंह के नेतृत्व में ट्रेप की यह कार्रवाई की गई। घूस लेते पकड़ा गया थानाप्रभारी सबइंस्पेक्टर भंवरलाल विश्नोई का गत 7 फरवरी को आईजी उदयपुर विनीता ठाकुर ने बांसवाड़ा जिले में ट्रांसफर किया था। लेकिन वह खेरवाड़ा थाने से रिलीव नहीं हुआ था।

Leave a Reply

Top