You are here
Home > breaking news > अमित शाह के पोस्टर आप के पार्टी कार्यालय में लहराये,आप के लोगो ने कही यह बात

अमित शाह के पोस्टर आप के पार्टी कार्यालय में लहराये,आप के लोगो ने कही यह बात

Share This:

अमित शाह के पोस्टर लहराकर AAP कार्यकर्ताओं ने पूछा- करंट लगा क्या?

arvind —-शाहीन बाग में जारी प्रदर्शन को चुनाव में मुद्दा बनाने वाली भारतीय जनता पार्टी को नतीजों पर बड़ा झटका लगा है.जीत के जश्न में डूबी आम आदमी पार्टी ने बीजेपी को करारी मात दी है. दिल्ली विधानसभा चुनाव में एक बार फिर प्रचंड जीत हासिल करने की ओर बढ़ रही आम आदमी पार्टी ने जश्न मनाना शुरू कर दिया है. पार्टी के दफ्तर में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता होली मना रहे हैं और ढोल-नाच गाना जारी है. जश्न के बीच AAP के दफ्तर में एक पोस्टर दिख रहा है, जिसमें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की तस्वीर चस्पा है. पोस्टर पर लिखा है, ‘करंट लगा है’.

आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता नाच गा रहे हैं और इसी पोस्टर को लहरा रहे हैं. दिल्ली में शाहीन बाग को भारतीय जनता पार्टी ने मुद्दा बनाया था और खुद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी AAP पर हमला बोला था. एक सभा में अमित शाह ने कहा था, ‘दिल्ली वालों ईवीएम का बटन इतनी जोर से दबाना कि वोट यहां मिले और करंट शाहीन बाग में लगे’.

Leave a Reply

Top