You are here
Home > राज्य > उत्तरप्रदेश > प्रदर्शन से परेशान पहुंचे शाइन बाग, प्रदर्शनकार्यो ने कहा आ गये हिन्दू सगठन,लोग कहते रहे प्लीज़ रास्ता खोल दो प्रदर्शन से हो रही परेशानी 

प्रदर्शन से परेशान पहुंचे शाइन बाग, प्रदर्शनकार्यो ने कहा आ गये हिन्दू सगठन,लोग कहते रहे प्लीज़ रास्ता खोल दो प्रदर्शन से हो रही परेशानी 

Share This:

 दिल्ली के साइन बाग इलाके में नागरिक संशोधन कानून के खिलाफ पिछले 50 दिन से जारी विरोध प्रदर्शन रविवार को और बढ़ गया हुआ यूं कि जब बड़ी संख्या में लोक प्रदूषण को खत्म करने और रास्ता खुलवाने के लिए पहुंच गए इन लोगों की मांग थी कि पिछले कई दिनों से कालिंदी कुंज से नोएडा जाने वालों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा रहा है पढ़ रहा है ऐसे में यह विरोध प्रदर्शन खत्म होना चाहिए

प्रदर्शन में आये लोगो ने कहा वह कोई हिन्दू संघठन के लोग नहीं है  उनको वास्तव में 50 दिन से बहुत परेशानी हो रही हे 

रास्ता खुलवाने पहुंचे शाइन बाग के आसपास के कॉलोनी वासी पुरुष और महिला रास्ता खुलवाने पहुंचे तो उनको पुलिस ने आगे नहीं बढ़ने दिया। शाइन बाग प्रदर्शन कर रहे लोगो का था की यह सब हिन्दू सगठन  के लोग हे जो रास्ता खुलवाने आये हे।  प्रदर्शन में आये लोगो ने कहा वह कोई हिन्दू संघठन के लोग नहीं है  उनको वास्तव में 50 दिन से बहुत परेशानी हो रही हे 
और शाइन बाग धरने कारण उन्हें अपने काम के लिए नोएडा से दिल्ली और दिल्ली से नोएडा और फरीदाबाद आने जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. समय तो ज्यादा लगता ही है इसमें जो ट्रैवल करते हैं उनका ज्यादा किराया लगता है  साथ ही पैसा भी ज्यादा लगता है। कहीं बीमार हो जाए तो मरीज को अस्पताल भी नहीं पहुंचा जा सकता। ऐसे में गंभीर रूप से बीमार व्यक्ति की मौत तक हो चुकी है। 
शाहीन बाग खाली करो कि नारेबाजी कर रहे थे. पुलिस ने इन सभी को प्रदर्शन स्थल जाने से पहले ही रोक लिया जिनमें से कुछ को हिरासत में ले लिया गया है साथ ही चुनाव अधिकारी की टीम भी मौके पर पहुंच गई।  हालात का जायजा ले रही है.

शाइन बाग प्रदर्शन स्थल से दिल्ली नोएडा फरीदाबाद आने जाने वाले लोगों को चक्कर काटना पड़ता है. और रिंग रोड मथुरा याद ज्यादा दबाव है और जाम देखने को मिलता है

बता दे कि शाइन  बाग प्रदर्शन स्थल से दिल्ली नोएडा फरीदाबाद आने जाने वाले लोगों को कई किलोमीटर का चक्कर काटना पड़ता है. और रास्ता बंद होने का रिंग रोड मथुरा याद ज्यादा दबाव है और इस पर जाम देखने को मिलता है. दिल्ली पुलिस के अनुसार पर यहां चल रहे विरोध के खिलाफ साइन बाग इलाके में या उसके आसपास किसी भी धरने पर धन की अनुमति नहीं है. फिर भी कुछ लोगों ने विरोध प्रदर्शन का आह्वान किया जिन्हें पुलिस ने रोक दिया। ऐसे में सवाल उठता है कि जिस तरह 2 दिन पहले गोपाल द्वारा गोली चलाई गई और कल दल्लापुर  के एक नवयुवक द्वारा गोली चलाई गई क्या यह नागरिक संशोधन बिल के खिलाफ जो साइन बाग में धरना प्रदर्शन चल रहा है यह दिल्ली वासियों की और कितनी परीक्षा लेगा। यह आने वाला समय बताएगा हो सकता है आने वाले समय में दिल्ली के जो लोग दिल्ली फरीदाबाद नोएडा सड़क मार्ग से आना जाना करते हैं उनको और ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़े और यह लोग इकट्ठा होकर दोबारा विरोध प्रदर्शन करने पहुंच जाये। 

Leave a Reply

Top