You are here
Home > जुर्म > धार्मिक स्थल पर कई लोगों पर चाकू से हमला

धार्मिक स्थल पर कई लोगों पर चाकू से हमला

Share This:

नरेश तोमर, अमेरिका के न्यूयॉर्क में यहूदियों के एक प्रार्थना स्थल पर अज्ञात शख्स ने हमला कर दिया। हमलावर ने यहां कई लोगों को चाकू से घायल कर दिया। मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक शनिवार, 28 दिसंबर की रात की है। जब प्रार्थना स्थल पर एक समारोह चल रहा था। घटना की जानकारी सार्वजनिक मामलों के एक संगठन ऑर्थोडॉक्स ज्यूइश पब्लिक अफेयर्स काउंसिल (Orthodox Jewish Public Affairs Council) ने ट्विटर के जरिए दी।


मीडिया रिपोर्टस में बताया गया कि पब्लिक अफेयर्स काउंसिल ने ट्वीट किया कि रात 9.50 बजे कई लोगों पर चाकू से हमला करने की घटना सामने आई है। यह एक हसीदिक रब्बी (यहूदी धर्मगुरू) का घर है, जहां यह घटना हुई। हमले में घायल हुए पांच लोगों (सभी हसीदिक समुदाय के लोग) को स्थानीय अस्पतालों में ले जाया गया है। वहीं डेली मेल की रिपोर्ट के अनुसार, न्यूयॉर्क पुलिस ने कहा है कि उन्होंने एक संदिग्ध हमलावर का पता लगा लिया है।

Leave a Reply

Top