You are here
Home > राज्य > उत्तरप्रदेश > दिल्ली से बलिया पहुंचे अध्यक्ष रेलवे बोर्ड बीके यादव ने किया निरीक्षण

दिल्ली से बलिया पहुंचे अध्यक्ष रेलवे बोर्ड बीके यादव ने किया निरीक्षण

Share This:

बलिया। रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष बीके यादव ने रेलवे स्टेशन का किया निरीक्षण। उन्होंने कहा कि इलाहाबाद से छपरा के ट्रैक के डबलिंग और इलेक्ट्रिफिकेशन का जो कार्य चल रहा है वो जल्द ही पूरा होगा। पूर्वांचल में पड़ने वाले सभी स्टेशन होंगे पूरे, नई ट्रेनें भी चलायीं जायँगी।
बलिया से दिल्ली और बलिया से मुम्बई के लिये भी चलाई जायेगी ट्रेंने। बलिया में एडिशनल कार्य करने के लिए 10 करोड़ की दी गई है मंजूरी। 10 करोड़ से वेटिंग रूम, प्लेटफार्म का सेल्टर और बलिया स्टेशन का नवीनीकरण किया जायेगा। उन्होंने रेल किराये के बढ़ोतरी पर कहा अभी निश्चित नहीं है। माल ढुलाई का बढ़ाया जायेगा इंफ्रास्ट्रक्चर। यात्रियों को दी जायेगी विशेष सुविधा। दिल्ली मुम्बई और दिल्ली कोलकाता का जो सेक्शन है उस पर अभी सबसे ज्यादा ट्रैफिक है। फैट कॉरिडोर का 500 किलोमीटर का भी जल्द होगा कार्य पूरा। वहीं सांसद वीरेन्द्र सिंह मस्त ने कहा कि बलिया के स्टेशन का एक साल में विकास होगा।

Leave a Reply

Top