You are here
Home > slider > साध्वी प्रज्ञा पर कार्रवाई, रक्षा सलाहकार समिति से हटाया

साध्वी प्रज्ञा पर कार्रवाई, रक्षा सलाहकार समिति से हटाया

Action on Sadhvi Pragya, removed from defense advisory committee

Share This:

नरेश तोमर, महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे को देशभक्त बताने वाले बयान के बाद साधवी प्रज्ञा पर शीर्ष नेतृत्व ने कार्रवाई की है। भाजपा और केंद्र सरकार ने सांसद प्रज्ञा ठाकुर पर कार्रवाई करते हुए उन्हें रक्षा सलाहकार समिति से हटा दिया है, साथ ही उन्हें संसदीय दल की बैठक में आने से भी रोक दिया गया है।

अपने बयानों की वजह से हमेशा विवादों में रहने वालीं भोपाल से सांसद साध्वी को लेकर भाजपा के कार्यकारी अधियक्ष जेपी नड्डा ने कहा, ‘उनका लोकसभा में कल दिया गया बयान निंदनीय है। भाजपा इस तरह के बयान या विचारधारा का समर्थन नहीं करती है। हमने फैसला लिया है कि उन्हें रक्षा सलाहकार समिति से हटाया जाएगा और वह इस सत्र के दौरान पार्टी की संसदीय दल की बैठक में हिस्सा नहीं ले पाएंगी।’ बता दें कि प्रज्ञा ठाकुर ने लोकसभा में बुधवार को नाथूराम गोडसे को ‘देशभक्त’ करार दिया था। उनके इस बयान पर कांग्रेस ने कड़ा विरोध जताया था। उनके इस बयान पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने पलटवार करते हुए कहा था कि मोदी जी और अमित शाह जी को इसके बारे में सोचना चाहिए और ऐसा फैसला लेना चाहिए जो राष्ट्र के हित में हो।

Leave a Reply

Top