You are here
Home > slider > एसडीएम के आश्वासन के बाद समाप्त हुआ चक्का जाम

एसडीएम के आश्वासन के बाद समाप्त हुआ चक्का जाम

Flywheel jam ended after SDM's assurance

Share This:

अमित कुमार, बलिया। उत्तर प्रदेश के बलिया जनपद के बैरिया थाना क्षेत्र में बैरिया मांझी मार्ग का मरमम्त कार्य पूरा न होने से नाराज ग्रामीणों ने एनएच 31 पर चक्का जाम कर दिया। जाम की सूचना पर एसडीएम मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों से बात कर किसी तरह उन्हें समझाकर जाम समाप्त कराया।
जाम लगा रहे लोगों ने पहले तो किसी अधिकारी की बात नहीं सुनी, इस दौरान बैरिया एसडीएम अशोक कुमार चौधरी और पुलिस अधिकारियों की आंदोलन कर रहे ग्रामीणों से नोंकझोंक भी हुई। बाद में एसडीएम बैरिया ने आंदोलनकारियों को लिखित आश्वासन दिया कि 5 दिसंबर तक बैरिया मांझी मार्ग का मरम्मत कार्य पूरा करा दिया जायेगा। लिखित आश्वासन मिलने के बाद ही जाम समाप्त किया गया। प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों ने चेतावनी दी थी कि यदि समय सीमा के अंदर सड़क का निर्माण कार्य पूरा नहीं किया गया तो वह आत्मदाह कर लेंगे। चक्का जाम समाप्त होने के बाद अधिकारियों ने राहत की सांस ली।

Leave a Reply

Top