You are here
Home > slider > मरीज को नहीं मिला अस्पताल में स्ट्रेचर

मरीज को नहीं मिला अस्पताल में स्ट्रेचर

The patient did not get stretcher in the hospital

Share This:

अमित कुमार, बलिया। यूपी में योगी सरकार स्वास्थ सुविधाओं को लेकर बड़े बड़े दावे कर रही है लेकिन धरातल पर कितना सच साबित हो रहा हैं यह देखने से अंदाजा लगाया जा रहा हैं।
बलिया जनपद जिला चिकित्सालय में आये दिन लापरवाही देखने को मिलती है। पिछले दिन बच्चे को गलत दवा देने से बच्चे की आंख की रोशनी चली गयी तो आज फिर प्रदेश के राज्य मंत्री उपेंद्र तिवारी के सामने ही स्ट्रेचर के बिना मरीज को लेकर एक महिला और उसके परिजन इलाज कराने के लिए इमरजेंसी में दाखिल हुए। यह सारा वाक्य मंत्री ने देखा इतना ही नही मंत्री मरीज के हाल जानने इमरजेंसी में पहुचे। मरीज से मिलने के बाद मंत्री ने सीएमओ को बताया कि एक महिला बिना स्टेचर के मरीज को लेकर आई है। उसका इलाज किया जा रहा हैं। लेकिन जब मीडिया के लोगो ने मंत्री से पूछा कि आपके सामने जिलाचिकित्सालय के हाल ये हैं तो बाकी समय के मालिक भगवान है तो मंत्री जी ने मोर्चा संभालते हुए कहा आल इज वेल। मंत्री की सामने महिला और परिजन मरीज को ले कर जा रहे हैं। लेकिन मंत्री जी कह रहे है स्ट्रेचर था और हॉस्पिटल में सारे चीज का इंतेजाम हैं।और पूरी मुस्तैदी के साथ डॉक्टर लगे हैं। अब भला मंत्री जी इतने सफेद झूठ बोलने के लिए तैयार है तो बाकी क्या करेंगे।

Leave a Reply

Top