You are here
Home > breaking news > होमगार्ड वेतन घोटाले में जिला कमांडेंट गिरफ्तार

होमगार्ड वेतन घोटाले में जिला कमांडेंट गिरफ्तार

Share This:

नरेश तोमर, होमगार्ड के वेतन घोटाले को लेकर मुख्यमंत्री योगी दित्यनाथ की सख्ती के बाद पुलिस प्रशासन अलर्ट हो गया है। इस मामले में पुलिस ने दो सप्ताह के भीतर 10 लोगों को गिरफ्तार किया है। भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टालरेंस की नीति के तहत प्रदेश सरकार की मंशा के अनुरूप घोटाले के आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।
होमगार्ड ड्यूटी का फर्जी मस्टररोल बनाकर करोड़ों का वेतन घोटाला करने के मामले में पुलिस ने गुरूवार सुबह लखनऊ में जिला कमांडेंट को गिरफ्तार कर लिया। इससे पहले बुधवार को इसी मामले में नोएडा पुलिस ने अलीगढ़ के मंडलीय कमांडेंट सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया था। ऑपरेशन-420 के तहत होमगार्ड के फर्जी और कूट रचित दस्तावेज तैयार कर सरकारी धन का गबन करने के संबंध में बुधवार देर रात मुकदमा दर्ज किया गया और गुरुवार सुबह लखनऊ के जिला कमांडेंट कृपा शंकर पाण्डेय को गिरफ्तार कर लिया गया। जिला कमांडेंट कृपा शंकर पाण्डेय पर फर्जी ड्यूटी लगाकर सरकारी धन के बंदरबांट का आरोप है। मामला संज्ञान में आने पर पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। जांच के दौरान पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लिया है। पूरे मामले में मुख्यमंत्री द्वारा संज्ञान लिये जाने पर पुलिस अधिकारी आरोपियों की गिरफ्तारी में जुटी है।

Leave a Reply

Top