You are here
Home > अन्य > तेलंगाना में एक बार फिर छा गया गुलाबी रंग

तेलंगाना में एक बार फिर छा गया गुलाबी रंग

तेलंगाना में एक बार फिर छा गया गुलाबी रंग

Share This:

तेलंगाना में टीआरएस प्रमुख और मौजूदा मुख्‍यमंत्री के चंद्रशेखर राव का राज्‍य में जल्‍द विधानसभा चुनाव कराने का दांव सफल साबित हो गया है। ऐसा इसलिए है क्‍योंकि टीआरएस की गुलाबी आंधी में राज्‍य की दूसरी पार्टियां धूल चाट रही हैं। उनका हर तीर निशाने पर लगा। केसीआर के मुकाबले विपक्षी दलों के पास कोई चेहरा न होना, केसीआर का निचले तबके को केंद्रित करके प्रस्तुत किया गया विकास मॉडल और असदुद्दीन ओवैसी की अगुआई वाली एआईएमआईएम के साथ चुनावी गठजोड़ का समीकरण सटीक साबित हुआ।

टीआरएस प्रमुख के चंद्रशेखर राव सहित तेलंगाना राष्ट्रीय समिति के सभी नेता गले में गुलाबी रंग का स्कार्फ़ पहनते हैं। इतना ही नहीं इस पार्टी का जो भी आयोजन होता है उसमें विधायकों के अलावा उनके समर्थक भी गुलाबी रंग का स्‍कार्फ पहनते हैं। वहीं पार्टी के आयोजन के लिए लगने वाला शामियाना भी लगभग गुलाबी रंग का ही होता है। चंद्रशेखर राव ने गजवेल सीट से पचास हजार से अधिक मतों से जीत दर्ज की है जबकि उनके बेटे केटी रामाराव ने लगभग 89009 मतों से दमदार जीत हासिल की है। दूसरी तरफ कांग्रेस ने तेलंगाना में जमीन खो चुकी टीडीपी के साथ मिलकर चुनाव लड़ा। कांग्रेस के पास कोई बड़ा चेहरा न होना भी उसके खिलाफ गया।

Leave a Reply

Top