You are here
Home > breaking news > सीट बटवारे से नाराज चल रहे कुशवाहा ने मोदी कैबिनेट से दिया इस्तीफा 

सीट बटवारे से नाराज चल रहे कुशवाहा ने मोदी कैबिनेट से दिया इस्तीफा 

सीट बटवारे से नाराज चल रहे कुशवाहा ने मोदी कैबिनेट से दिया इस्तीफा 

Share This:

राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के उपेंद्र कुशवाहा ने बीजेपी नीत गठबंधन से खुद को अलग करने का ऐलान करते हुए मोदी कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया है. सोमवार दोपहर को उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपना इस्तीफा सौंप दिया है. बताया जा रहा है कि कुशवाहा महागठबंधन में शामिल हो सकते हैं.
बता दें कि कुशवाहा ने शीतकालीन सत्र से पहले एनडीए की आज होने वाली बैठक में शामिल होने से साफ इनकार कर दिया था. आरएलएसपी अध्यक्ष के इस कदम से 40 लोकसभा सीटों वाले बिहार में राजनीतिक समीकरण बदल सकते हैं. आरएलएसपी को 2019 के लोकसभा चुनाव में दो से ज्यादा सीटें नहीं मिलने के बीजेपी के संकेतों के बाद से कुशवाहा नाराज चल रहे हैं. . बताया जा रहा है कि कुशवाहा महागठबंधन में शामिल हो सकते हैं.

मंगलवार से संसद का शीतकालीन सत्र शुरू हो रहा है, उससे पहले आज एनडीए की बैठक होनी है. इस बैठक में उपेंद्र कुशवाहा ने जाने से मना कर दिया था. दरअसल, उपेंद्र कुशवाहा की मांग है कि 2019 के लोकसभा में उन्हें बिहार में चार सीटें दी जाएं. लेकिन बीजेपी उन्हें दो ही सीटें देने पर अड़ी है, यही कारण है कि वह लगातार इसका विरोध कर रहे हैं.

Leave a Reply

Top