You are here
Home > breaking news > योगी सरकार में दूसरी बड़ी भर्ती प्रक्रिया का शासनादेश जारी, फॉर्म 6 दिसंबर से भरे जाएंगे

योगी सरकार में दूसरी बड़ी भर्ती प्रक्रिया का शासनादेश जारी, फॉर्म 6 दिसंबर से भरे जाएंगे

योगी सरकार में दूसरी बड़ी भर्ती प्रक्रिया का शासनादेश जारी, फॉर्म 6 दिसंबर से भरे जाएंगे

Share This:

सूबे की योगी सरकार में दूसरी बड़ी भर्ती प्रक्रिया का शासनादेश जारी कर दिया गया है, उत्तर प्रदेश के परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों में 69 हजार शिक्षकों की भर्ती के ऑनलाइन आवेदन छह दिसंबर से होंगे। भर्ती के लिए विज्ञापन 5 दिसंबर को जारी होगा । फॉर्म 6 दिसंबर से भरे जाएंगे. रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख 20 दिसंबर होगी।  परीक्षा 6 जनवरी को होगी और परिणाम 22 जनवरी को जारी किए जाएंगे।बेसिक शिक्षा विभाग ने परीक्षा का पूरा कार्यक्रम घोषित कर दिया। इसके अनुसार शिक्षक भर्ती के लिए छह दिसंबर से ऑनलाइन आवेदन के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू होंगे।

27 मई 2018 को हुए शिक्षक भारती प्रक्रिया में गड़बड़ियों की वजह से हुई किरकिरी को देखते हुए इस बार 3 महत्वपूर्ण बदलाव किए गए हैं।इसके तहत इस बार परीक्षा में बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे।पहले कट ऑफ निर्धारित किया गया था, लेकिन इस बार ऐसा नहीं होगा। मेरिट के आधार पर अभ्यर्थी चयनित होंगे।उत्तर पुस्तिका की जगह ओएमआरशीट पर परीक्षा होगी. 23 दिसंबर तक जिला समितियां केंद्र निर्धारण कर देंगी। 31 दिसंबर को प्रवेश पत्र अपलोड करने की सूचना जारी कर दी जाएगी। चार जनवरी को डबल लॉक में रखने के लिए उत्तर पुस्तिकाएं जिला मुख्यालयों को भेज दी जाएगी।

Leave a Reply

Top