You are here
Home > breaking news > 6 दर्जन लोगों के साथ धोकादढ़ी करने का आरोप, पीडितों ने कार्यवाही की मांग की

6 दर्जन लोगों के साथ धोकादढ़ी करने का आरोप, पीडितों ने कार्यवाही की मांग की

6 दर्जन लोगों के साथ धोकादढ़ी करने का आरोप, पीडितों ने कार्यवाही की मांग की

Share This:

समूह बनाकर ठगी किए जाने वाले पीड़ित आज मथुरा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे जहाँ उन्होंने अपने साथ हुई धोखाढड़ी का शिकायती पत्र दिया. मथुरा के थाना रिफाइनरी क्षेत्र के गांव भुड़सू के दर्जनों लोग वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के कार्यालय पहुंचे और उन्होंने गांव के ही एक व्यक्ति पर करीब 6 दर्जन लोगों के साथ धोकादढ़ी करने का आरोप लगाते हुए कार्यवाही की माँग की है.

पीड़ितों ने जानकारी देते हुए बताया गांव के एक व्यक्ति ने महिलाओं के समूह बनाकर उनसे पैसे इकट्ठे किए जिसमें किसी से ₹2000 तो किसी से ₹6000 तक लिए गए ऐसे ही उसने गांव की करीब 70 महिलाओं को अपनी ठगी का शिकार बना डाला और अब पैसे वापस करने के नाम पर आंखें दिखाता है. जब ठगी के शिकार कई परिवारों ने उससे ज्यादा कहासुनी की तो उसने पीड़ितों के खिलाफ ही एससी एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करा कर उन्हें जेल करवा दी इस संबंध में थाना रिफाइनरी में भी मुकदमा पंजीकृत करा दिया गया है. लेकिन वहां जब कोई कार्यवाही अमल में नहीं लाई गई तो पीड़ित सोमवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे यहाँ उन्होंने एक शिकायती पत्र देकर दोषी के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की है.

हेमंत शर्मा मथुरा
हिंद न्यूज़ टीवी

Leave a Reply

Top