You are here
Home > breaking news > महाराष्ट्र के वर्धा स्थित आर्मी डिपो में गोला बारूद उतारते वक्त हुए धमाके में छह लोगों की मौत

महाराष्ट्र के वर्धा स्थित आर्मी डिपो में गोला बारूद उतारते वक्त हुए धमाके में छह लोगों की मौत

महाराष्ट्र के वर्धा स्थित आर्मी डिपो में गोला बारूद उतारते वक्त हुए धमाके में छह लोगों की मौत

Share This:

महाराष्ट्र के वर्धा जिले में स्थित  आर्मी डिपो के पास मंगलवार की सुबह गोला बारूद उतारने के दौरान हुए धमाके में छह लोगों की मौत हो गई, जबकि 10 लोग घायल बताये जा रहे है। यह दर्दनाक हादसा वर्धा के सोनेगांव अंबाजी गांव में हुआ। अंबाजी गांव वर्धा शहर से 18 किलोमीटर दूर है। यहां के जिलाधिकारी ने बताया कि इस घटना में 6 लोगों की मौत हो गई और कई लोग जख्मी हैं जिनका इलाज नजदीकी अस्पताल में चल रहा है। सेंट्रल एम्युनिशन डिपो सैन्य क्षेत्र है और हथियार डिपो में इसे सबसे बड़ा माना जाता है।

रक्षा विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि पुलगांव कस्बे में स्थित सेंट्रल आर्मी डिपो के पास ‘एक्सप्लोसिव डिमोलिशन ग्राउंड’ में सुबह करीब सवा सात बजे विस्फोट हुआ। यह ग्राउंड सेंट्रल एम्युनिशन डिपो के नजदीक है। हादसे के दौरान वहां ठेके पर काम करने वाले 10-15 मजदूर मौजूद थे। गोला बारूद उतारने के दौरान एक बक्से में विस्फोट हुआ। हादसा खुली जगह में हुआ। धमाके वाली जगह पर लोगों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई है। हथियार डिपो में धमाका होने के कारण जानमाल की भारी क्षति की आशंका है, इसलिए आसपास के इलाकों में दहशत का माहौल बन गया है। पूरे इलाके को चारों ओर से घेर लिया गया है। किसी को अंदर जाने की इजाजत नहीं है।

Leave a Reply

Top