You are here
Home > breaking news > जम्मू-कश्मीर के शोपियां में सेना और आंतकियों के बीच मुठभेड़, चार आतंकी ढेर, एक जवान शहीद

जम्मू-कश्मीर के शोपियां में सेना और आंतकियों के बीच मुठभेड़, चार आतंकी ढेर, एक जवान शहीद

जम्मू-कश्मीर के शोपियां में सेना और आंतकियों के बीच मुठभेड़, चार ढेर आतंकी

Share This:

जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में हुई मुठभेड़ के दौरान सुरक्षा बलों ने चार आतंकियों को ढेर कर दिया है। इस मुठभेड़ में सेना का एक जवान शहीद और दो अन्य जवान घायल हो गए है। फिलहाल, सर्च ऑपरेशन जारी है। मंगलवार को ख़ुफ़िया जानकारी मिलने पर सुरक्षा बलों ने नदीगाम इलाके में सर्च अभियान चलाया था, जिसमे तीन से चार आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी, उधर एलओसी पर पाकिस्तान की ओर से सीजफायर का उल्लंघन किया भी गया है। पुंछ में पाकिस्तानी सेना की ओर से मोर्टार दागे गए हैं।

श्रीनगर स्थित सेना के प्रवक्ता कर्नल राजेश कालिया ने बताया कि  ख़ुफ़िया एजेंसी ने शोपियां ज़िले के नदीगाम इलाके में आतंकवादियों के छिपे होने की पुष्टि की गई थी, जिसके बाद इलाके में सुरक्षबलों बलों द्वारा सर्च अभियान चलाया जा रहा था। इस बीच घेराबंदी पर बौखलाए आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी, जिसका सेना के जवानों ने मुंहतोड़ जवाब दिया।

ज्ञात हो, 2 दिन पहले भी शोपियां में सुरक्षा बलों ने दो आतंकियों को मार गिराया था। यह मुठभेड़ दक्षिणी कश्मीर के शोपियां जिले के रेबन इलाके में हुई थी। मुठभेड़ में मारे गए दोनों आतंकी अल बद्र संगठन के थे। इसी दिन जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में सीआरपीएफ के एक नवनिर्मित शिविर पर आतंकी हमले में एक हवलदार शहीद हो गया था। आतंकवादियों ने  केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के शिविर पर अंधाधुंध गोलीबारी कर दी थी, जिसमें एक जवान शहीद हो गया था।

Leave a Reply

Top