You are here
Home > breaking news > सरकार  लोगों के सुविधाओं को ध्यान मे रखते हुए हर संभव प्रयास कर रही है- मनोज सिन्हा

सरकार  लोगों के सुविधाओं को ध्यान मे रखते हुए हर संभव प्रयास कर रही है- मनोज सिन्हा

सरकार  लोगों के सुविधाओं को ध्यान मे रखते हुए हर संभव प्रयास कर रही है- मनोज सिन्हा सरकार  लोगों के सुविधाओं को ध्यान मे रखते हुए हर संभव प्रयास कर रही है- मनोज सिन्हा

Share This:

गाजीपुर।देश के सामान्य नागरिकों को अधिक से अधिक सुविधाएं मिले इसके लिए भारतीय रेल ने पिछले चार वर्षों मे भारी निवेश को बढाया है ।इसके प्रति स्वभाविक रुप से जो कारण है उसमे मा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की यह सोच की भारतीय रेल भारत की सामान्य जनता के परिवहन का साधन है। सामान्य रुप से पुर्व के वर्षों मे 48 -49 हजार करोड़ रुपये   ही प्रति वर्ष भारतीय रेल के विभिन्न परियोजनाओं पर खर्च किए जाते थे।परंतु इस वर्ष हमारी सरकार इस क्षेत्र मे 1लाख 48 हजार करोड़ रुपये खर्च कर रही है।जो लगभग तीन गुने से ज्यादा है।यह बाते  केन्द्रीय रेल व संचार राज्य मंत्री मा मनोज सिन्हा ने आज गाजीपुर लोकसभा क्षेत्र के जमानियां, उसिया ,दिलदारनगर,भदौरा व गहमर स्टेशनो पर रेलवे द्वारा यात्री सुविधाओं के अन्य तमाम परियोजनाओं के लोकार्पण व शिलान्यास अवसर पर आयोजित जनसभाओं को सम्बोधित करते हुए कही उन्होंने कहा कि आज इसी बढे हुए निवेश के कारण जमानियां, उसिया, दिलदारनगर, भदौरा तथा गहमर के रेलवे स्टेशनो पर यात्री सुविधाओं के विस्तार के कार्य सम्भव हो सके हैं।मा मंत्री मनोज सिन्हा ने कहा कि प्रसन्नता की बात है कि डेढ दो वर्ष पुर्व शुरू किए गये कार्य आज अंतिम चरण मे है तथा सरकार  लोगों के सुविधाओं को ध्यान मे रखते हुए हर संभव प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि 2014 व 2018 के जमानियां मे बहुत अंतर आया है इससे निस्संदेह अंदाजा लगाया जा सकता है सरकार किस गति से काम कर रही है।देश के विभिन्न भागो व क्षेत्रों मे भी विकास तथा जनता की  सुविधाओं के लिए लगातार  तेज गति से कार्य हो रहे है।
पूर्वांचल विकास के मुख्य केन्द्र बिंदु मे आ गया है जिसका एक मात्र श्रेय देश के प्रधानमंत्री मा नरेन्द्र मोदी जी को है।उन्होंने और गाडियों के ठहराव की मांग पर इससे उत्पन्न होने वाली समस्या पर कहा कि दिल्ली से हाबडा़ देश का सबसे व्यस्तम रेल मार्ग है। इलाहाबाद से लेकर मोकामा तक जितनी रेल गाड़ियां सामान्य रुप से चलनी चाहिए उससे डेढ गुना ज्यादा रेलगाड़ियां इस रेल पर खंड पर चलाई जा रही है एक ट्रेन का किसी स्टेशन पर ठहराव देने से लगभग 15 मीनट का समय बाधित होता है जिससे रुट की कई गाड़ियां पिटती है।उन्होंने लोगों की समस्या को देखते हुए तथा यात्री सुविधाओं के प्रति एक नई मेमो ट्रेन चलाने की घोषणा करते हुए कहा कि बक्सर से मुगलसराय(पं दीनदयाल उपाध्याय नगर ) से वाराणसी तक सुबह मे एक मेमो ट्रेन चलाई जाएगी जो प्रत्येक स्टेशनो पर रुकते हुई 10 बजे तक वाराणसी पहुचेगी। जमानियां स्टेशन पर लगभग साढे 9 करोड़ की लागत से तैयार यात्री सुविधाओं का काम डेढ से दो वर्ष पुर्व शुरू किया गया था वह आज अंतिम चरण मे है और जमानियां स्टेशन पर सरकार बनने के बाद काम हुआ है जिसमे  प्लेटफार्म का विस्तारीकरण, लिम्बो सेड,टायलेट निर्माण, बैठने के बेंच, पिने के पानी,सफाई, रंगाई, पुताई,तथा लाइटिंग पर हुआ है।उन्होंने कहा कि इससे पहले भी मै इस स्टेशन पर आया था तब प्लेटफार्म पर नही प्लेटफार्म के बाहर उतरा था।
 मा मंत्री मनोज सिन्हा ने बारा मे सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि पिछले तीन माह पहले हमने बारा गांव मे आकर कहा था कि बारा हाल्ट को स्टेशन बना दिया जाएगा जिसके  लिए उस प्रक्रिया को आगे बढाया गया है और  30 करोड की लागत से विस्तार व निर्माण कार्य को मंजूरी मिल गई है।इस घोषणा से क्षेत्र की जनता मे हर्ष की लहर फैल गयी और मनोज सिन्हा जिन्दाबाद की आवाज बुलंद होने लगी।
 4.5 करोड की लागत से बनकर तैयार गहमर स्टेशन के विस्तारित व उच्चीकृत प्लेट फार्म का लोकार्पण करते हुए मा मंत्री मनोज सिन्हा ने रेलवे पार्क,यात्री प्रतिक्षालय व शौचालय निर्माण की आधारशिला भी  रखी। तो4.68 करोड़ की लागत से दिलदारनगर रेलवे स्टेशन पर हाई लेवल प्लेटफार्म का निर्माण शिलान्यास तथा 0.25 करोड़ की लागत से तैयार कोच इंडिकेशन बोर्ड का लोकार्पण भी किया।भदौरा स्टेशन पर 3.02 करोड़ की लागत से बनने वाले उपरगामी पुल का शिलान्यास मे
उन्होंने कहा कि दीपावली के दस दिन के अंदर गाजीपुर मे  बनने वाले मेडिकल कालेज का शिलान्यास हो जाएगा जो मात्र दो वर्ष मे बनकर तैयार हो जाएगा।तथा उन्होंने कहा कि जनपद मे तीन ट्रामा सेंटर प्रस्तावित है उसे भी जल्द ही पुरा कराएगे। इस अवसर पर पुर्व व अपर रेलवे के महाप्रबंधक विद्याभुषण,डीआरएम मनोरंजन ठाकुर, क्षेत्रीय विधायक सुनिता सिंह,प्रभुनाथ चौहान,सुनिल सिंह, ओमप्रकाश राय,नरेन्द्र सिंह,मिथिलेश सिंह,विष्णु सिंह,निगम वर्मा,मनिष सिंह, सहित साथ मे नही था किसी तरह से इकट्ठा करके बनाया हूँ कोई त्रुटि तो नहीं होनी चाहिए फिर भी अगर होगी तो क्षमा चाहूँगा

Leave a Reply

Top