You are here
Home > breaking news > पानीपत खटीमा नेशनल हाईवे के बरूकी बस स्टैंड बने ओवर ब्रिज के दोनों ओर सर्विस रोड एवं नहर पर पुल की मांग को लेकर भारतीय किसान यूनियन का धरना आज 15वें दिन भी जारी

पानीपत खटीमा नेशनल हाईवे के बरूकी बस स्टैंड बने ओवर ब्रिज के दोनों ओर सर्विस रोड एवं नहर पर पुल की मांग को लेकर भारतीय किसान यूनियन का धरना आज 15वें दिन भी जारी

पानीपत खटीमा नेशनल हाईवे के बरूकी बस स्टैंड बने ओवर ब्रिज के दोनों ओर सर्विस रोड एवं नहर पर पुल की मांग को लेकर भारतीय किसान यूनियन का धरना आज 15वें दिन भी जा

Share This:

Sanjy (बरूकी):—पानीपत खटीमा नेशनल हाईवे के बरूकी बस स्टैंड बने ओवर ब्रिज के दोनों ओर सर्विस रोड एवं नहर पर पुल की मांग को लेकर भारतीय किसान यूनियन का धरना आज 15वें दिन भी जारी रहा। प्राप्त विवरण के अनुसार पानीपत खटीमा नेशनल हाईवे के बरूकी बस स्टैंड पर बने ओवरब्रिज के दोनों ओर सर्विस रोड एवं नहर पर दोनों और पुल की मांग को लेकर भारतीय किसान यूनियन टिकैत का धरना गत 10 जनवरी को शुरू हुआ और तभी से जनसमस्याओं की मांग को लेकर धरना लगातार जारी है।

 

 

 

पानीपत खटीमा नेशनल हाईवे के बरूकी बस स्टैंड बने ओवर ब्रिज के दोनों ओर सर्विस रोड एवं नहर पर पुल की मांग को लेकर भारतीय किसान यूनियन का धरना आज 15वें दिन भी जा
पानीपत खटीमा नेशनल हाईवे के बरूकी मैं अपनी मांगों को लेकर भारतीय किसान यूनियन के सदस्य धरने पर बैठे हैं 

जिसे क्षेत्र के लोगों का भारी जनसमर्थन मिल रहा है। भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) के क्षेत्रीय अध्यक्ष बृजेश कुमार टिकैत ने बताया और ब्रिज के दोनों ओर सर्विस रोड एवं पुल की मांग क्षेत्र की महत्वपूर्ण समस्या है जिसको लेकर धरना अनवरत जारी है। और यदि नेशनल हाईवे के अधिकारी समय रहते भारतीय किसान यूनियन की इस जायज मांग को गंभीरता से लेकर सर्विस रोड एवं पुल निर्माण का कार्य नहीं करते, तो भारतीय किसान यूनियन टिकैत निकट भविष्य में बरूकी बस स्टैंड पर एक महापंचायत का भी आयोजन करेगी।

 

 

 

भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले चल रहे इस धरने में आज सर्वश्री चौधरी शंकर सिंह, रामवीर सिंह, चौधरी नैन सिंह चौधरी धारा सिंह, चौधरी मुनिंदर सिंह, अमर सिंह, पूर्व ग्राम प्रधान रामपाल सिंह, राहुल चौधरी, विपिन राणा, सैंकी चौधरी, अंकुर चौधरी, आनंद कश्यप, तस्लीम अहमद आदि बड़ी संख्या में क्षेत्र के ग्रामीण एवं दुकानदार मौजूद रहे।

Leave a Reply

Top