You are here
Home > अन्य > बाबा गोरक्षनाथ यात्रा के तहत चिकित्सा शिविर लगाकर किया लोगों का इलाज

बाबा गोरक्षनाथ यात्रा के तहत चिकित्सा शिविर लगाकर किया लोगों का इलाज

Share This:

बहराइच। चिकित्सा शिविर का आयोजन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अनुषांगिक नेशनल मेडिको आर्गेनाईजेशन अवध तथा कानपुर प्रांत सीमा जागरण मंच, एकल विद्यालय अभियान ,विद्या भारती, आरोग्य भारती ,तथा वनवासी कल्याण आश्रम ने की सहभागिता।
प्रदेश के उत्कृष्ट चिकित्सा संस्थानों के चिकित्सक रहे टीम में शामिल अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, ऋषिकेश, किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी लखनऊ, राम मनोहर लोहिया चिकित्सा संस्थान लखनऊ, इलाहाबाद, कानपुर व आजमगढ़ के मेडिकल कॉलेज के विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम। मिहींपुरवा (बहराइच) मिहींपुरवा विकासखंड भारत नेपाल की अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बसा हुआ है।

सीमावर्ती इलाकों में आज भी चिकित्सीय सुविधाओं का भारी अभाव है, जंगल से सटा इलाका होने के कारण यहां थारू जनजाति की बहुलता है। अशिक्षा व गरीबी के कारण लोग स्वास्थ्य के प्रति सचेत नहीं हैं। ऐसे में यहां पहली बार राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की तरफ से बाबा गोरखनाथ चिकित्सा यात्रा का आयोजन प्रदेश के उत्कृष्ट चिकित्सा संस्थानों के विशेषज्ञ चिकित्सकों के द्वारा जंगल किनारे बसे गांवों आम्बा, सुजौली, धर्मापुर सेमरी मलमला, उर्रा झाला, चोरवा, गोपिया सोहनी बलईगांव, मटेही, सर्रामुंदरी तथा गायघाट में निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। ​शिविर में सैकड़ों की संख्या में आए मरीजों का चिकित्सीय परीक्षण कर निशुल्क दवा वितरण किया गया।


स्वास्थ्य शिविर के दौरान राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत प्रचारक कौशल किशोर, प्रांत समरसता प्रमुख राजकिशोर, जिला प्रचारक राहुल, जिला सेवा प्रमुख सुरेश कुमार, सह जिला कार्यवाह पंकज कुमार, सीमा जागरण मंच के जिला संपर्क प्रमुख योगेंद्र मौर्य, खंड संघचालक बाबूलाल शर्मा खंड प्रचार प्रमुख मनीष कुमार खंड कार्यवाह तीरथ राम ,गौरी शंकर, रोहित गुप्ता, अमरेंद्र, अशोक कुमार वर्मा, अमित वर्मा, रामू वर्मा, कृष्ण कुमार गुप्ता ,विजय मौर्य, पूर्व ब्लाक प्रमुख श्रवण मद्धेशिया, प्रभुनाथ गौतम , डॉ हीरालाल कुशवाहा, डॉक्टर सीताराम वर्मा आदि का सहयोग प्राप्त हुआ।

Leave a Reply

Top