You are here
Home > राज्य > कोरोना महामारी में इस अनजान व्यक्ति ने 1 किलो पाकिट में कैसे गरीबो की मदद में दिया 15 हजार रुपए

कोरोना महामारी में इस अनजान व्यक्ति ने 1 किलो पाकिट में कैसे गरीबो की मदद में दिया 15 हजार रुपए

Share This:

NARESH TOMAR देश में कोरोना वायरस महामारी के कारण गरीब एवं वंचित तबके के लिए कई सारी सामाजिक संस्थाएं संपन्न सेठ एनजीओ सामने आ रही है. लेकिन इसी बीच मदद करने वाले ऐसे शख्स भी सामने आ रही है जो वास्तव में गरीब और वंचित लोगों की मदद तो कर रहे हैं. लेकिन कहीं मीडिया या फोटोशूट के सामने नहीं आते, जहां लोग जरा सी मदद के नाम पर फोटो खिंचवाने और लोगों को बताने से नहीं थकते की हमे मदद की है. ऐसी ही कुछ लोगों कोरोना महामारी में गरीब वंचित तबके की मदद के लिए ऐसा काम कर रहे हैं कि सुनकर दांतो तले उंगली दबा लें.

ऐसे ही एक शख्स गुजरात में ट्रक में एक 1 किलो आटे का पैकेट लेकर घूम रहे हैं बताया जा रहा है कि कोरोना हॉटस्पॉट घोषित किए जा चुके इलाके में ट्रक लगातार आ रहा है उस ट्रक में बैठा व्यक्ति 1 किलो आटे वाले पैकेट बांट रहा है. सिर्फ 1 किलो आटे के लिए लोग ने कुछ लोगो ने उठाने की कोशिश नहीं की थी। लेकिन जिन व्यक्तियों को सही मायने में आटे की जरूरत थी उन्होंने आटे के पैकेट ले लिए थे. जब इन जरूरतमंद लोगों ने आटे के पैकेट को अपने घर ले जाकर खोला तो उनको देखकर अचंभा में रह गए क्योकि 1 किलो आटे के साथ में 15 हजार रुपए नगद भी निकले हैं। जिन लोगों ने यह आटा उठा लिया वह तो बहुत खुश है. लेकिन जिन लोगों ने 1 किलो आटा ही पेकिट होने के कारण नहीं उठाया वह खुद को कोस रहे हैं. हालांकि यह ट्रक किसका है किसने भेजा कहां से आया इसका कुछ भी पता नहीं लगा

Leave a Reply

Top