You are here
Home > राज्य > दिल्ली > साइबर ठगी -प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का फर्जी एकाउंट बना कर कोरोना महामारी से लड़ने के लिए रिलीफ फंड की मांग की

साइबर ठगी -प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का फर्जी एकाउंट बना कर कोरोना महामारी से लड़ने के लिए रिलीफ फंड की मांग की

Share This:

hind news tv desk —–:कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए, प्रधानमंत्री द्वारा शुरू किए गए पीएम केयर्स फंड मैं देशभर के लोग आर्थिक सहयोग दे रहे हैं लेकिन साइबर ठगों ने कुछ दिन पहले पीएम के आई डी से मिलती-जुलती एक आईडी बना कर धोखाधड़ी शुरू कर दी थी जिसकी जानकारी साइबर ठगों का शिकार हुए कुछ लोगों ने भारतीय स्टेट बैंक में दिल्ली की साइबर सेल के अधिकारियों को दी मामले की जांच की गई तो शिकायत सही पाई गई। अब किसी के द्वारा एक फेसबुक आईडी बनाई गई जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फोटो लगाकर कोरोना महामारी से लड़ने के लिए रिलीफ फंड की मांग की गई. इस बार जो बैक अकाउंट दिया गया वह आंध्र बैंक का है साथ ही इसमें आई सी एस सी कोड भी दिया गया. 

आज फर्जी आईडी बनाकर लोगों को यह साइबर ठग किस तरह ठग रहे हैं. कोरोना जैसी महामारी से जब पूरा देश एकजुट होकर लड़ रहा है वहीं यह साइबर ठग प्रधानमंत्री की फर्जी आईडी बनाकर भी लोगों को ठगने से मान नहीं रहे हैं. दिल्ली पुलिस और साइबर सेल ने अपनी तफ्तीश शुरू कर दी है और लोगों को संदेश दिया आएगी आप आर्थिक सहयोग देने में सतर्कता बरतें। अगर आप प्रधानमंत्री रिलीफ फंड में पैसा देते हैं तो आप पहले उस आईडी की जांच कर ले जो प्रधानमंत्री द्वारा रिलीज की गई है क्या वह आईडी उस से मैच करती है उसके बाद ही आप प्रधानमंत्री फण्ड में अपना पैसा भेजें। पुलिस फिलहाल साइबर ठगों की जांच कर रही है प्रधानमंत्री के नाम पर अब तक दो बार अकाउंट बन चुके हैं पहले यूपीआई आईडी बनाकर ठगी की गई और अब फेसबुक आईडी बनाकर दोबारा साइबर ठगी की गई

hind news tv ———- 9410767620 ——————- naresh tomar

Leave a Reply

Top