You are here
Home > राज्य > उत्तरप्रदेश > कानपुर हॉस्पिटल जो जमाती कल तक डॉ.पर थूक रहे थे, डाक्टरों से वह अपनी जान की भीख रहे है

कानपुर हॉस्पिटल जो जमाती कल तक डॉ.पर थूक रहे थे, डाक्टरों से वह अपनी जान की भीख रहे है

Share This:

देश दुनिया में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. भारत में संक्रमित लोगों की संख्या हजार के पार पहुंच चुकी है. वहीं उत्तर प्रदेश में 400 से ज्यादा लोग इस संक्रमण की चपेट में है. कानपुर जिले से तबलीगी जमात की एक खबर आ रही है। शुरुआत में यहां से यह शिकायत मिली थी कि तबलीगी जमात से जुड़े लोग यहां डॉक्टरों का सहयोग नहीं कर रहे हैं. बल्कि हेल्थ स्टाफ के साथ बदसलूकी कर रहे हैं. कथित रूप से यह जमाती डाक्टरों पर थूक भी रहे थे। अब इन लोगों की स्थिति बिगड़ने लगी तो करो नहीं संक्रमित तीनों मेडिकल स्टोर के सामने लगने लगे इन लोगों ने हेल्थ वर्कर के सामने गिड़गिड़ा कर जान बचाने का आग्रह करने लगे है। 

कानपुर के लाला लाजपत राय की सीएमएस आरती लालचंदानी ने बताया कि अब अस्पताल में भर्ती संक्रमित जमातयो को अब अपनी भूल का एहसास हो रहा है. पहले संक्रमण फैलाने के लिए वह तरह तरह के तरीके अपना रहे थे. जबकि विश्व में बड़ी संख्या से लोगों की मौत हो रही थी उनके बर्ताव में अब बदलाव आया है. जमाती अब यह स्वीकार करें कि मैं दवाई खाएंगे और उनसे बड़ी भूल हुई है. तबलीगी जमात के जमाती अब डॉक्टर को कह रहे हैं किसी तरह आप हमारी जान बचा लीजिए, जो आप कहेंगे वह हम मानेंगे

Leave a Reply

Top