You are here
Home > breaking news > अपडेट दिल्ली चुनाव,जीत और हार,किसकी बनी दिल्ली में सरकार देखने के लिए हिद न्यूज़ टीवी देखे 

अपडेट दिल्ली चुनाव,जीत और हार,किसकी बनी दिल्ली में सरकार देखने के लिए हिद न्यूज़ टीवी देखे 

Share This:

 

hindi me elction Results 2020 hind news tv

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अरविंद केजरीवाल को जीत की बधाई दी @
अब आप 62 और भाजपा 8 पर आगे ।

11 फरवरी को दिल्ली विधानसभा के चुनाव परिणाम में 70 सीटों में से अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी को 60 से भी ज्यादा सीटे मिली हैं। जबकि भाजपा के सीटों का आंकड़ा 10 से भी कम है। कांगे्रस को तो एक भी सीट नहीं मिली है। दिल्ली के चुनाव परिणाम बताते हैं कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृह मंत्री अमितशाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के मुकाबले में अरविंद केजरीवाल की रणनीति सफल रही है। चुनाव में केजरीवाल ने मुफ्त बिजली, पानी, शिक्षा की चाहत रखने वालों का ऐसा गठजोड़ बनाया कि भाजपा को हार का सामना करना पड़ा। हालांकि भाजपा ने शाहीन बाग के धरने से दिल्ली वासियों को होने वाली परेशानियां भी उजागर की, लेकिन केजरीवाल की रणनीति के आगे भाजपा की कोई नीति नहीं चली। मुफ्त बिजल पानी के सामने भाजपा का राष्ट्रवाद भी धरा रह गया। चुनाव रैलियों में अमितशाह ने मतदाताओं से कहा था कि ईवीएम का बटन गुस्से में इतना जोर से दबाना की करंट शाहीन बाग में लगे

hindi me elction Results 2020 hind news tv

जश्न के बीच AAP के दफ्तर में एक पोस्टर दिख रहा है, जिसमें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की तस्वीर चस्पा है. पोस्टर पर लिखा है, ‘करंट लगा है’.

’.
hindi me elction Results 2020 hind news tv

11 फरवरी 2020 जीत पर बोलीं अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता-दिल्ली वालों ने सच को जिताया

BJP दिल्ली के अध्यक्ष मनोज तिवारी ने केजरीवाल को दी बधाई, कहा- जनादेश सर माथे पर
हम सब दिल्ली के लोग साथ मिलकर इसे सबसे अच्छा शहर बनाएं,

जीत के लिए दिल्ली वालों के साथ कार्यकर्ताओं का भी शुक्रियाः
जीत के लिए हनुमान जी का भी बहुत-बहुत धन्यवाद:
ये

सिर्फ दिल्ली नहीं, पूरे भारत और भारत माता की जीत:
दिल्ली के लोगों ने काम करने वालों को वोट देने का संदेश दिया:

दिल्ली की जनता ने एक नई राजनीति को जन्म दिया है:
हर उस दिल्लीवासी की जीत, जिन्होंने मुझे अपना बेटा मानकर वोट दिया:

दिल्ली चुनाव: प्रचंड बहुमत के बाद जनता को संबोधित कर रहे हैं अरविंद केजरीवाल

दिल्ली में केजरीवाल के पक्ष में नतीजों को जाता देख उद्धव ठाकरे ने केजरीवाल को दी बधाई

70 में से 67 सीटों पर कांग्रेस प्लस नहीं बचा पाई उम्मीदवारों की जमानत

 मनीष सिसौदिया जीत गए

hindi me elction Results 2020 hind news tv

मनीष अब 3129 से आगे हुए
आप 62 पर पहुंची
भाजपा 8 पर सिमटी

hindi me elction Results 2020 hind news tv

आप अब 59 पर आगे
भाजपा 11 पर
मनीष 2196 वोट से आगे हुए

चुनाव आयोग के अनुसार अबतक 70 सीटों का आंकड़ा

AAP- 58

BJP- 12

कांग्रेस 0 — EC

AAP को 53.3 फीसदी वोट -EC

BJP को 39.1 फीसदी वोट -EC

Congress को 4.17 फीसदी वोट- EC

Election Results 2020

दिल्ली सीलमपुर से अब्दुल रहमान आप आदमी पार्टी से जीते

देवली से आम आदमी पार्टी के प्रकाश जीते

शालीमार बाग से आम आदमी पार्टी की वंदना कुमारी जीती

त्रिनगर विधानसभा से आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार प्रीति तोमर जीती

मटियामहल विधानसभा से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार शोएब इकबाल जीते

दिल्ली तिलक नगर विधानसभा से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार जरनैल सिंह जीते

दिल्ली त्रिनगर विधानसभा से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार जितेन्द्र तोमर जीते।

चुनाव आयोग का आंकड़ा-
70 में से 68 का आंकड़ा दिया,
आप 50
भाजपा 18

Election Results 2020

  • मटियाला आपके गुलाब सिंह 1190 वोट से आगे
  • मॉडल टाउन बीजेपी के कि कपिल मिश्रा 98 वोट से आगे
  • मोती नगर आपके शिवचरण गोयल 2096 वोट से आगे
  • मुंडी का बीजेपी के आजाद सिंह 906 वोट से आगे
  • मुस्तफाबाद बीजेपी के जगदीश प्रधान 14710 वोट से आगे
  • नजफगढ़ आपके कैलाश गहलोत 85 वोट से आगे
  • मालवीय नगर आपके सोमनाथ भारती 617 वोट से आगे
  • मंगोलपुरी आपकी रेखा विठला 785 वोट से आगे
  • ईस्ट दिल्ली 10 सीटें आप 8:पर आप आगे  है बीजेपी दो पर है कांग्रेश जीरो। साउथ दिल्ली 10 सीटें हैं 7पर आप आगे हैं 3पर बीजेपी कांग्रेस जीरो नार्थ ईस्ट दिल्ली 10 सीटें हैं 5आप 5 पर बीजेपी सीट आगे है.  वेस्ट दिल्ली 10 सीट है 8 पर आप आगे है 2पर बीजेपी कांग्रेस जीरो
  • दिल्ली की 50 विधानसभा सीटों के जो नतीजे हैं उसमें पर अपन पर आम आदमी पार्टी आगे हैं .17 पर भारतीय जनता पार्टी आगे है विकासनगर सीट से झाड़ू का कैंडिडेट आगे है नरेला बुराड़ी तिमारपुर आदर्श नगर बादली राजेंद्र नगर नई दिल्ली जंगपुरा कस्तूरबा नगर मालवीय नगर आर के पुरम महाली इसमें आम आदमी पार्टी के कैंडिडेट आगे चल रहे हैं नांगलोई जट मंगलूर मंगोलपुरी में भी आम आदमी पार्टी के कैंडिडेट आगे चल रहे हैं बल्लीमारान करोल बाग पटेल नगर मैं भी भारतीय जनता पार्टी के कैंडिडेट आगे हैं द्वारका कंवर दिल्ली कैंट बिजवासन में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार आगे चल रहे हैं बवाना मैं भी भारतीय जनता पार्टी का कैंडिडेट आगे है

  • चांदनी चौक से कांग्रेस की अल्का लाम्बा के खिलाफ AAP के प्रह्लाद सिंह साहनी आगे चल रहे हैं.
  • ओखला से AAP के अमानतुल्लाह खान के खिलाफ BJP के ब्रहम सिंहआगे चल रहे हैं.
  • कालकाजी से AAP की आतिशी के खिलाफ BJP धरमबीर सिंह आगे चल रहे हैं.
  • कृष्णा नगर से कांग्रेस के डॉ अशोक वालिया के खिलाफ BJP के डॉ अनिल गोयल आगे हैं.
  • गांधी नगर से कांग्रेस के अरविंदर सिंह लवली के खिलाफ AAP के नवीन चौधरी आगे हैं.

दिल्ली चुनाव 2020  सबसे तेज नतीजे 

कांग्रेसी नेता पीएल पुनिया ने कहा यह शुरुआती रुझान अभी यह कह देना मुश्किल है कि कौन सरकार बनाएगा जनता जो फैसला करेगी वह कांग्रेस को मंजूर होगा

दिल्ली चुनाव भाजपा के धर्मवीर सिंह कालकाजी सीट से आपके प्रत्याशी आतिशी से 254 मतों से आगे

दिल्ली विधानसभा चुनाव आपके राघव चड्ढा राजेंद्र नगर निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा के सरदार आरपी सिंह से 4131 मतों से आगे

दिल्ली विधानसभा चुनाव भाजपा नेता कपिल मिश्रा मॉडल टाउन निर्वाचन क्षेत्र से आप उम्मीदवार अखिलेश पति त्रिपाठी से 98 मतों से आगे चल रहे हैं

दिल्ली में आप को अभी तक की गिनती में 52 प्रतिशत

दिल्ली चुनाव 2020  सबसे तेज नतीजे 


भाजपा को 41 प्रतिशत
Cong को केवल 4 प्रतिशत वोट मिल रही है

मॉडल टाउन विधानसभा सीट पर बीजेपी प्रत्याशी कपिल मिश्रा आगे

ओखला विधानसभा सीट पर प्रत्याशी अमतुल्लाह खान पीछे चल रहे हैं और इस सीट पर बीजेपी उम्मीदवार ब्रहम सिंह आ गए हैं

लोनी विधानसभा सीट पर बीजेपी नेता विजेंद्र गुप्ता पिछड़ गए हैं

कालकाजी विधानसभा सीट पर आप प्रत्याशी अतिशय पीछे हो गई है
अब तक हासिल हुए रुझानों में भी आम आदमी पार्टी काफी आगे हैं और उसके प्रत्याशी 47 सीटों पर आगे चल रहे हैं उधर बीजेपी उम्मीदवार 23 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं जबकि कांग्रेसका को भी प्रत्याशी आगे नहीं चल रहा है

दिल्ली चुनाव 58 सीटों का रुझान
AAP 46
बीजेपी 11
कांग्रेस 1 सीटों पर आगे।

केजरीवाल,मनीष आगे
अमानुल्ला,सोएब आगे
70 में से 52 आप,भाजपा 17,con 1 पर आगे

द्वारका,मुंडका,रोहिणी में भाजपा आगे
बल्लीमारान में congress के हारुन यूसुफ़ आगे

चुनाव आयोग की रिपोर्ट-
अभी तक 28 में
आप 17
भाजपा 11 पर आगे
बाक़ी सभी सूत्रों के अनुसार
आप 50 पर आगे

भाजपा सांसद रमेश विधूडी का दावा -अभी अनुमान मत लगाओ ।
आप की आतिशी पीछे,
भाजपा के कपिल मिश्रा भी पीछे

Leave a Reply

Top