You are here
Home > breaking news > कोरोना वायरस का पूरी दुनिया में अलर्ट,पढ़े किसे फैलता है कोरोना वायरस

कोरोना वायरस का पूरी दुनिया में अलर्ट,पढ़े किसे फैलता है कोरोना वायरस

Share This:

कोरोना वायरस क्या है
अमेरिका के सेंटर डिजीज कंट्रोल एंड प्रोविजन के अनुसार वायरसों का एक बड़ा समूह  कोरोना वायरस है. जो जानवरों से आदमी में फैलता है. अब एक नया चीनी कोरोना वायरस की तरह है जिसमें सैकड़ों को संक्रमित किया है। उनको इस विद्यालय में स्कूलों पब्लिक हेल्थ के अध्यापक जिन्होंने पहले इस वायरस को रिकॉर्ड किया था उन्हें लगता है कि यह संभवत एक जानवर से शुरू हुआ और मनुष्य में फैल गया. वायरसों का एक बड़ा समूह ही कोरोना वायरस है जो जानवरों में आम है.
कहां से निकला कोनो वायरस
चीन से निकला वायरस सांप जैसा खतरनाक है हमें पता है कि कुछ  कोरोना वायरस  कारण बनता है और फिर एंटीबायोटिक उपचार का जवाब  भी नहीं देता है. कोरोना  वारयस से मृत्यु दर के मामले में SRS 10 फ़सिद व्यक्ति को मारता है। यह स्पष्ट नहीं है कि वहां नोरोवायरस कितना घातक होगा। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने सभी देशों को निर्देश जारी किए हैं कि वह कैसे भी इसे अपने देश से निकले। इजिसमें विमानों की निगरानी कैसे की जाए और मरीजों का इलाज कैसे किया जाए कुछ महत्वपूर्ण बातें है। जो आपको एक वायरस के बारे में पता होनी चाहिए
कोरोना वायरस के असर के लक्षण
कोरोना वायरस लोगों को भी मार कर सकते हैं. आमतौर पर स्वास्थ्ंत्र की बीमारी के साथ या एक आम शब्दों में इसके लक्षण हे किसे कोरोना  वायरस के लक्षण में नाक बहना खासी गले में खराश कभी-कभी सिर में दर्द शायद बुखार शामिल है. जो कि कुछ दिनों तक रह सकता है कमजोर प्रतिरोधक क्षमता वाले लोग यानी जिन के रोगों से लड़ने की ताकत कम है। ऐसे लोगों के लिए यह एक घातक है बुजुर्ग और बच्चे इसके सबसे आसान शिकार बनते हैं.
चीन में अब तक कितने मामले सामने आए  कोरोना वायरस से पीड़ित के 
चीन के महान में  कोरोना वायरस का प्रकोप शुरू हुआ। यहां वायरस से पीड़ित अब तक करीब 230 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं इसमें करीब 17 लोगों की मौत इस वायरस की वजह से हो चुकी है। यह वायरस चीन से निकलकर  दूसरे देशों में पहुंचना है. यहां तक इस बारे से पीड़ित तीन मामले जापान थाईलैंड और एक मामला दक्षिण कोरिया में सामने आया है आस्ट्रेलिया में भी चीन से लौटे एक शख्स की गहन जांच की जा रही है. पूरी दुनिया में इस वायरस को लेकर 
दुनिया में कहा  कहा  अलर्ट जारी हुआ 
दनिया के सभी एयरपोर्ट पर  कोरोना वायरस को लेकर सघन जांच की जा रही है।  भारत ने चीन से लगती हुई सीमा पर रेड अलर्ट जारी कर दिया है। वहां पर आने जाने वाले सभी की थर्माकोल डिवाइस से जांच की जा रही है. रसिया ने चाइना से लगते हुए बॉर्डर को सीज कर दिया है. अब कोई भी चाइना बॉर्डर कवर करके रसिया नहीं जा सकता। जिससे वहां पर इस वायरस का प्रकोप न फैल सके। नेपाल बॉर्डर पर भी रेड अलर्ट जारी कर दिया है जिससे चाइना से आने जाने वाले लोगों की स्वास्थ्य जांच की जाएगी। जापान थाईलैंड और दक्षिण कोरिया में भी चीन से लगती सीमा पर अलर्ट जारी किया गया है. और वहां पर स्वास्थ्य टीम को तैनात किया गया है जिससे वहां पर किसी तरह का इस वायरस का प्रकोप ना फैले

WHO ने की एडवाइजरी जारी कैसे बचे कोरोना वायरस से

कोरोना वायरस को प्राणघातक माना है जो भारत में आने वाले खतरे के रूप में देखा जा रहा है विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए कुछ सावधानी बरतने के लिए कहा है इसमें कहा गया है कि किसी भी प्रकार का पेय पदार्थ जिसमें कोल्डिंग आइसक्रीम कुल्फी आदि खाने से बचें साथ ही किसी भी प्रकार का वन डिब्बा भोजन पुरानी बर्फ का गोला सीलबंद दूध दूध से बनी मिठाइयों से बचें फ़ास्ट फ़ूड से भी दुरी बनाकर रखनी है  . इन सभी चीजों का इस्तेमाल कम से कम 90 दिन तक ना करें साथ ही अपने आप को साबुन या गर्म पानी से धोएं सीखते समय नाक पर तीसरी को पर या रुमाल रख ले क्योंकि वायरस सीखने से भी फैलता है


With thanks & Regards,NARESH TOMAR,

Leave a Reply

Top