You are here
Home > breaking news > CAA के खिलाफ देश भर में हो रहे प्रदर्शनों के लिए पीएफआई ने की 120 करोड़ रुपए की फंडिंग।

CAA के खिलाफ देश भर में हो रहे प्रदर्शनों के लिए पीएफआई ने की 120 करोड़ रुपए की फंडिंग।

Share This:

CAA के खिलाफ देश भर में हो रहे प्रदर्शनों के लिए पीएफआई ने की 120 को ऊपर की फंडिंग। पीएफआई ने इस पैसे को कपिल सिब्बल इंदिरा जयसिंह और देश भर में हो रहे CAA के खिलाफ हो रहे प्रदर्शनों में किया खर्च यह जानकारी ईडी ने दी है.

केंद्रीय जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय ने नागरिक संशोधन कानून के खिलाफ देशभर में हो रहे प्रदर्शनो को लेकर एक बड़ा खुलासा

केंद्रीय जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय ने नागरिक संशोधन कानून के खिलाफ देशभर में हो रहे प्रदर्शनो को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है. ईडी के सूत्रों के मुताबिक पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया यानी के पीएफआई और रिहाज इंडिया फाउंडेशन ने सीए के खिलाफ प्रदर्शनों को जारी रखने के लिए 120 कौन रुपए के फंड दिए हैं. इस दौरान पीआई और रिहान इंडिया फाउंडेशन से जुड़े 73 बैंक अकाउंट की जानकारी मिली है जिससे विरोध प्रदर्शन के दौरान संदिग्ध रूप से बड़े पैमाने पर पैसे का लेनदेन हुआ है

पीएफआई पर उत्तर प्रदेश में हिंसक प्रदर्शन के आरोप लगे

पीएफआई पर उत्तर प्रदेश में हिंसक प्रदर्शन के आरोप लगे थे  जो पिछले दिनों बुलंदशहर हापुड़ मेरठ सहारनपुर लखनऊ अन्य शहरों में पीएफआई द्वारा CCA  के विरोध में विरोध प्रदर्शन किए थे जिसमें पीएफआई द्वारा जिस तरह के हिंसक विरोध प्रदर्शन हुए उसमें प्रदेश सरकार के अनुसार पीएफआई का हाथ बताया जा रहा है। यूपी के डीआईजी ओपी सिंह ने बताया कि राज्य के कई इलाकों में दंगा और तोड़फोड़ करने के आरोप में पीएफआई के 25 सदस्यों को गिरफ्तार किया गया था.

एक खतरनाक संगठन पीएफआई पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के बारे में

यह है एक खतरनाक संगठन पीएफआई पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के बारे में कहा जाता है कि यह एक कट्टर इस्लामिक संगठन है इस पर कई राज्य द्वारा बैन लगा दिया गया है. साथ ही यह सिमी  की तर्ज पर काम करता है. इसको लेकर कई सनसनीखेज खुलासे हुए हैं. नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी इस संगठन के लिए आईएसआई और सिमी के साथ संपर्क को को भी तलाश रही है. हम आपको बता दें सिमी पर भारत सरकार ने बहुत पहले ही बैन लगा दिया  था. क्योंकि उसका संघटना आतंकवादी गुटों से मिला था।  एजेंसी ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं पीएफआई  के बारे में कहा जाता है उसका केरल मॉडुल ISIS  के लिए काम कर रहा है।  वहीं से इसके सदस्यों ने सीरिया और इराक में आईएसआईएस को ज्वाइन किया।

कई बड़े वकीलों को पैसा मुहैया कराएगा। इनमें कपिल सिब्बल इंदिरा जयसिंह जैसे बड़े वकीलों के नाम भी शामिल

पीएफआई  और उसके साथी संगठन ने जो फंडिंग की उस फंडिंग में से कुछ पैसा बड़ी वकीलों को भी दिया गया था. सूत्रों ने बताया कि पीएफआई के बैंक अकाउंट से देश के कई बड़े वकीलों को पैसा मुहैया कराएगा। इनमें कपिल सिब्बल इंदिरा जयसिंह जैसे बड़े वकीलों के नाम भी शामिल है। सूत्रों का कहना है कि 2 से 3 दिन के अंदर 120 को रुपए जमा किया गया और उसको तुरंत निकाल लिया गया.इसके लिए भी बड़ी चालाकी से काम किया गया 1 दिन में 80 से 90 बार खातों से पैसा निकाला गया और वह पैसा 50000 कम से कम निकाला।  ताकि ईडी की नजरों से बचा जा सके यह पीएफआई ने  और कई बड़े वकीलों को भी पैसा दिया गया यह जांच एजेंसी के पता चला है. केंद्रीय जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय इस पुरे मामले में जांच की तैयार कर  रहा हे जो भी दोसी होगा उस पर कड़ी कार्यवाही की जायगी  


With thanks & Regards,NARESH TOMAR,

Leave a Reply

Top