You are here
Home > राज्य > उत्तरप्रदेश > अमरोहा में महिला की हत्या इलाके में सनसनी 

अमरोहा में महिला की हत्या इलाके में सनसनी 

Share This:

अमरोहा के थाना शेरपुर माली के गांव बेगमपुर मार्ग पर आज एक 25 वर्षीय अज्ञात महिला की लाश बाग में मिली है. इससे इलाके में सनसनी फैल गई प्रथम राष्ट्रीय देखने से लगता है कि महिला की गोली मारकर हत्या की गई है. और लाश को थाना सैदपुर नाली गांव के बेगमपुर मार्ग पर फेंक दिया गया है. पुलिस गांव बेगमपुर मार्ग पर जहा  यह घटना हुई है वहां मौके पर मौजूद है.और आसपास के लोगों से इस अज्ञात महिला के बारे में जानकारी जुटा रही है. ताकि अज्ञात महिला की शिनाख्त हो सके और किस वजह से इस 25 वर्षीय महिला को गोली मारी गई उसका खुलासा पुलिस कर सके. जिला अमरोहा में आए दिन लूटपाट, राह जनी ,मर्डर,जैसे सैकड़ों केस सामने आ रहे हैं। कहीं ना कहीं यह पुलिस पर सवालिया निशान खड़े करते हैं जिस तरह उत्तर प्रदेश सरकार कह रही है कि हम प्रदेश में हो रहे अपराधों पर लगाम लगाएंगे। अमरोहा पुलिस कहीं ना कहीं प्रदेश के इन्हीं बातों पर सवाल खड़ा करती दिखाई दे रही है

Leave a Reply

Top