You are here
Home > breaking news > दुनिया को विश्व युद्ध की ओर धकेल रहे हैं अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप

दुनिया को विश्व युद्ध की ओर धकेल रहे हैं अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप

Share This:

दुनिया को विश्व युद्ध की ओर धकेल रहे हैं अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप
ट्रंप की राजनीतिक महत्वाकांक्षा व अड़ियल रवैया का बना विवाद का कारण

यूं तो नववर्ष पर अमन चैन शान्ति के लिए विश्व भर में दुआएं की गई लेकिन जिस तरह से अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के आदेश पर ईरान के शीर्ष कमांडर मेजर जनरल कासिम सुलेमानी की हत्या की गई है उसके बाद बगदाद मैं ईरान ने अमरीकी दूतावास पर जबाबी हमला कर दिया उससे 2020 में अमन चैन शान्ति की ओर बढ़ रही दुनिया में एकबार फिर तीसरे विश्व युद्ध ने दस्तक दे दी है ।
अमेरिका ने शुक्रवार को ईरान के शीर्ष सैन्य कंमाडर कासिम सुलेमानी को बगदाद के एयरपोर्ट पर हवाई हमले में मौत के घाट उतार दिया वहीं ईरान ने बगदाद के अमरीकी दूतावास पर राकेट से हमला कर अमरीका को कड़ा संदेश दिया है साथ ही ईरान ने अपनी जामकरण मस्जिद में लाल झंडा फहरा कर युद्ध का बिगुल बजा दिया है जिसके चलते अमरीकी राष्ट्रपति ने ईरान के 52 ठिकानों पर संभावित हमले की चेतावनी दे दी है ।
यूं तो तत्कालीन अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के ईरान से अच्छे सम्बन्ध रहे हैं जिसके चलते उन्होंने ईरान से कई समझौते भी किए हैं वहीं राजनीतिक समझ से दूर डोनाल्ड ट्रंप ने अपने अड़ियल रवैए से ईरान सहित तमाम देशों से अमरीका से रिश्ते खराब कर लिए है जिस तरह से अमरीकी राष्ट्रपति के निर्देश पर ईरान के कमांडर को मौत के घाट उतार कर अमरीका ने कासिम सुलेमानी पर दिल्ली से लेकर लंदन तक हुए आतंकी हमलों की साज़िश का आरोप लगा कर उन्हे अंतरराष्ट्रीय आतंकी बताने की कोशिश शुरू की है उससे एक बात तो साफ है अमरीका में राष्ट्रपति चुनावों , राजनीतिक नासमझ , अदूरदर्शिता व अड़ियल रवैए के चलते दुनिया को युद्ध की आग में झोंकने का काम डोनाल्ड ट्रंप कर रहे है यह बात तो साफ साफ नजर आने लगी है। वैसे तो ईरान पर हुए हमले के बाद उसके सहयोगी रूस , चीन व मिडिल ईस्ट के देशों में हड़कंप मच गया है लेकिन जिस तरह से उक्त हमले के तुरन्त अमरीकी दूतावास पर हमला किया उससे दोनों देशों के बीच आर पार की लड़ाई होनी साफ साफ नजर आ रही है जिसके चलते 2020 विश्व के लिए संकट का साल बनता नजर आ रहा है ।

विनय अग्रवाल, सम्भल

Leave a Reply

Top