You are here
Home > राज्य > उत्तरप्रदेश > उप्रदवियों की पहचान के लिए चौराहे पर लगाए पोस्टर

उप्रदवियों की पहचान के लिए चौराहे पर लगाए पोस्टर

Posters put up at the crossroads to identify molesters

Share This:

नरेश तोमर, गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश में नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ हिंसक प्रदर्शन करने वालों की पहचान के लिए पुलिस अब उनके पोस्टर बीच चौराहे पर लगा रही है। पुलिस के इस कदम से साफ हो गया है कि पुलिस उपद्रव करने वालों के खिलाफ सख्त हो गई है। पुलिस ने उपद्रवियों की पहचान करने के लिए गाजियाबाद के लोनी में चौराहे पर पोस्टर लगाए गए हैं। चौराहों पर जो पोस्टर लगाए गए हैं वह बवाल के दौरान सामने आए फोटों हैं जिनमें उपद्रवियों के चेहरे दिखायी दे रहे हैं। गाजियाबाद पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे तस्वीरों में चिन्हित उपद्रवियों की पहचान कर उनकी जानकारी दें। पुलिस ने जानकारी देने वालों के नाम गुप्त रखने आश्वासन दिया है। पोस्टरों पर उपद्रवियों की पहचान बताने वालों के लिए पुलिस के संपर्क सूत्र भी दिए गए हैं। पोस्टरों पर लोनी सीओ (9643322910) और लोनी एसएचओ (9643322925) के फोन नंबर दिए गए हैं।

Leave a Reply

Top