You are here
Home > राज्य > उत्तरप्रदेश > लखनऊ में उपद्रव के बाद कई जिलों में इंटरनेट सेवा बंद

लखनऊ में उपद्रव के बाद कई जिलों में इंटरनेट सेवा बंद

Share This:

नरेश तोमर, गुरुवार को लखनऊ में एक व्यक्ति की मौत के बाद यूपी में अलर्ट जारी कर दिया गया है। मेरठ, मुजफ्फरनगर और सहारनपुर समेत यूपी के कई जिलों में इंटरनेट सेवा बाधित हो गई है। पूरे प्रदेश में धारा 144 लागू कर दी गई है। सरकार ने उपद्रवियों से सख्ती से निपटने के लिए कहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि उपद्रव करने वालों को चिन्हित कर उनकी संपत्ति कुर्क की जाएगी।
संभल हिंसा में समाजवादी पार्टी के सांसद बर्क और सपा जिलाध्यक्ष समेत 17 पर केस दर्ज किया गया है। यूपी में निषेधज्ञा तोड़कर 102 स्थानों पर प्रदर्शन के मामले में 3305 लोगों को हिरासत में लिया गया है। सीएम योगी ने कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि उपद्रवियों की सम्पत्ति नुकसान की भरपाई करेंगे। नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में आज संभावित भारत बंद की आशंका के मद्देनजर इंटरनेट सेवाएं बृहस्पतिवार रात 12 बजे से बंद कर दी गईं। ये शुक्रवार शाम छह बजे तक बंद रहेंगी। वहीं शहर और देहात के संवेदनशील इलाकों में पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है। विरोध के नाम पर हिंसा करने वालों के खिलाफ गैंगस्टर और रासुका की कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Top