You are here
Home > breaking news > पांच राज्यों में चुनाव हारने के बाद जाने क्या बोले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

पांच राज्यों में चुनाव हारने के बाद जाने क्या बोले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

अलीगढ़ में आखिर क्यों बीजेपी महानगर अध्यक्ष ने लगाए नरेंद्र मोदी मुर्दाबाद के नारे?

Share This:

पांच राज्यों (छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, राजस्थान, तेलंगाना, मिजोरम) के चुनावी परिणाम आने के बाद आज संसद का  शीतकालीन सत्र शुरू हो रहा है। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मीडिया को संबोधित किया, जहाँ पीएम मोदी पांचों राज्यों में बीजेपी की जबरदस्त हार पर खामोश रहे, लेकिन पीएम की ख़ामोशी इस बात का संकेत है कि उनका ध्यान अब 2019 लोकसभा चुनाव पर है। बता दें, अगले वर्ष मई में अगले आम चुनाव हो सकते हैं।

पीएम मोदी ने शीतकालीन सत्र का ज़िक्र करते हुए कहा कि ये सत्र बहुत महत्वपूर्ण है, सत्र में केंद्र सरकार की और से जनहित एवं देशहित के मुद्दों को केंद्रित किया जायेगा। पीएम ने विश्वास जताते हुए कहा, सदन के सभी सदस्य जनहित-देशहित-लोकहित में कार्य करते हुए आगे बढ़ेंगे। उन्होंने कहा हमारा निरंतर प्रयास रहा है कि सभी विषयों पर निरंतर चर्चा और संवाद हो। पीएम मोदी ने आग्रह करते हुए कहा कि सभी  राजनीतिक दल जनता जनार्दन को ध्यान में रखते हुए इस शीतकालीन सत्र का सर्वाधिक प्रयोग जनहित के लिए करेंगे, दलहित के लिए नहीं, सदन के सभी सदस्य निर्धारित समय से भी अधिक काम करे और सारे महत्वपूर्ण विषयों को नतीजों तक पहुंचाए, अंत में उन्होंने सभी को शुभकामनाएं दीं।

Leave a Reply

Top