You are here
Home > breaking news > हाई कोर्ट बेंच की मांग को लेकर संसद का घेराव

हाई कोर्ट बेंच की मांग को लेकर संसद का घेराव

हाई कोर्ट बेंच की मांग को लेकर संसद का घेराव

Share This:

गत वर्षो से हाई कोर्ट बेंच की मांग कर रहे वेस्ट यूपी बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने आज राज्य सभा सांसद कांता कर्दम के आवास का घेराव किया और उनसे यह मांग की कि उनकी मुलाकात जल्दी ही प्रधानमंत्री से करवा दी जाए। वकीलों का कहना है कि आगामी 14 दिसंबर को पार्लिमेंट का घेराव करेंगे करीब 22 जिलों के लोग। आने वाले 2019 लोक सभा चुनाव के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि अगर बेंच नहीं तो वोट नहीं।
सांसद कांता कर्दम का कहना है कि मैं इस मामले में मुख्यमंत्री योगी और प्रधानमंत्री जी से बात करूंगी और जल्दी ही वकीलों की मुलाकात आगामी 14 तारीख से पहले प्रधानमंत्री जी से कराने की कोशिश करूंगी।आपको बता दे यूं तो केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने भी हाई कोर्ट बेंच की मांग को लेकर कहा था कि सरकार इस मामले पर गंभीरता से विचार कर रही है और जल्द ही सरकार 22 जिलों में कोई एक जगह चिन्हित कर कर बेंच कि स्थापना करेगी। वकीलों का आरोप है कि प्रधानमंत्री मोदी से पूर्व सभी पूर्व प्रधानमंत्री ने उनसे मुलाकात की थी और यहां तक कि स्वर्गीय पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई ने भी पश्चिम उत्तर प्रदेश बार एसोसिएशन से मुलाकात की थी।

 

प्रदीप शर्मा
मेरठ

Leave a Reply

Top