You are here
Home > breaking news > अखिलेश यादव बोले, किसी भी हद तक जा सकती है बीजेपी, अयोध्या में सेना भेजे सुप्रीम कोर्ट

अखिलेश यादव बोले, किसी भी हद तक जा सकती है बीजेपी, अयोध्या में सेना भेजे सुप्रीम कोर्ट

अखिलेश यादव बोले, किसी भी हद तक जा सकती है बीजेपी, अयोध्या में सेना भेजे सुप्रीम कोर्ट

Share This:

लखनऊ: राम मंदिर पर सियासी हलचल और तेज, एक तरफ शिवसेना इस मुद्दे पर हमलवार है। वहीं आरएसएस और विश्व हिंदू परिषद इस मुद्दे को धार देने की तैयारी में है। उधर अखिलेश यादव ने अब सुप्रीम कोर्ट से इस मामले को संज्ञान में लेते हुए अयोध्या में सेना भेजने की मांग कर दी है।

राम मंदिर मुद्दे पर अखिलेश का बीजेपी पर निशाना
अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर सियासी हलचल और तेज
शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे 24 नवंबर को पहुंच रहे हैं अयोध्या
बीजेपी, RSS और विश्व हिंदू परिषद मुद्दे को धार देने की तैयारी में है।

अखिलेश यादव का आरोप, किसी भी हद तक जा सकती है बीजेपी
अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर इन दिनों सियासी हलचल तेज है, एक तरफ शिवसेना इस मुद्दे पर लगातार बगावती तेवर अपनाए है, वहीं बीजेपी के भी नेता समय-समय पर अलग-अलग दावे करते दिख रहे हैं।
आरएसएस और विश्व हिंदू परिषद 2019 लोकसभा चुनाव से पहले इस मुद्दे को धार देने की तैयारी में हैं, इस बीच एसपी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बीजेपी पर इस मुद्दे को लेकर किसी भी हद तक जाने का आरोप लगाते हुए सुप्रीम कोर्ट से अयोध्या में फौज तैनात करने की मांग की है।
अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर लगातार आ रहे बयानों पर प्रतिक्रिया देते हुए अखिलेश ने कहा। बीजेपी को न तो सुप्रीम कोर्ट में विश्वास है और न ही संविधान में, बीजेपी किसी भी हद तक जा सकती है। उत्तर प्रदेश में खासकर अयोध्या में माहौल जिस प्रकार है, सुप्रीम कोर्ट को इसका संज्ञान लेना चाहिए और यदि आवश्यक हो तो सेना भेजनी चाहिए।

महेंन्द्र सिंह लखनऊ ।

Leave a Reply

Top