You are here
Home > breaking news > जमीनी विवाद के चलते अधेड़ व्यक्ति की घर मे घुसकर बलकटी से काटकर निर्मम हत्या

जमीनी विवाद के चलते अधेड़ व्यक्ति की घर मे घुसकर बलकटी से काटकर निर्मम हत्या

जमीनी विवाद के चलते अधेड़ व्यक्ति की घर मे घुसकर बलकटी से काटकर निर्मम हत्या

Share This:

 हापुड में एक बार फिर हुआ रिश्तों का कत्ल । जमीन के लिए अपनों ने अपने का ही बहाया खून बलकटी से काट कर उतारा मौत के घाट ।उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड के थाना बहादुरगढ़ के नंगला बड़ गांव में उस समय हड़कमप मच गया जब जमीनी विवाद के चलते अधेड़ व्यक्ति चंद्रभान की उसके घर मे घुसकर बलकटी से काट कर निर्मम हत्या कर दी गई । लोगों  के अनुसार  चंद्रभान घर मे अकेला रहता था उसकी पत्नी की काफी समय पूर्व  मौत हो गई थी । मर्तक के पड़ोस में उसका छोटा भाई ओमप्रकाश भी रहता है  । मर्तक चंद्रभान का अपनी भाभी ममता से जमीन का विवाद चल रहा था। आज सुबह करीब 10 बजे ममता ने अपने दोनों बेटों के साथ मिलकर अपने जेठ को बलकटी से काट कर मौत के घाट उतार दिया ।
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी तीनों लोगों को हिरासत में ले लिया है । आरोपी पत्नी के पति की अगर मानें तो तो ममता काफी गुस्सा प्रवृत्ति की थी जो आए दिन अपने पति के साथ भी मारपीट किया करती थी और पति को करंट तक लगाया था जिससे परेशान हो कर पति भी अपने घर से अलग हो कर दोस्त के यहाँ रह रहा था। जब आरोपी ममता अपने पति के साथ मार पीट करती थी तब उसका भाई उसके बचाया करता था। लेकिन आज चन्द्रभान का नल खराब हो गया जिस कारण व बाहर नल पर पानी भरने के लिए गया तभी आरोपी ममता व उसके दो बेटो ने म्रतक चन्द्रभान की बलकटी से काट कर हत्या कर दी। हत्या के बाद मौके पर पहुची पुलिस ने ममता सहित उसके दोनों बेटों को हिरासत में लेकर थाने भेज म्रतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर जांच में जुट गई है ।जब इस सारे मामले में हमने अधिकारियों से बात करनी चाहिए तो जब तक कोई तहरीर व मामला दर्ज न हो तब तक कैमरे पर कुछ नही कहा जा सकता है।
सुनिल गिरी हापुड़
हिंद न्यूज टीवी

Leave a Reply

Top