You are here
Home > breaking news > पीएम मोदी कल करेंगे विश्व की सबसे ऊँची प्रतिमा “स्टैच्यू आफ यूनिटी का उद्घाटन

पीएम मोदी कल करेंगे विश्व की सबसे ऊँची प्रतिमा “स्टैच्यू आफ यूनिटी का उद्घाटन

Share This:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 31 अक्टूबर को सरदार वल्लभ भाई पटेल की 182 मीटर ऊँची प्रतिमा का “स्टैच्यू आफ यूनिटी का उनकी जयंती पर उद्घाटन करेंगे, यह प्रतिमा नर्मदा नदी पर सरदार सरोवर बांध से 3.5 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। पीएम मोदी की मौजूदगी में भव्य तरीके से आयोजित समारोह में इस मूर्ती के उद्घाटन की तैयारी है। उद्घाटन के बाद ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ विश्व की सबसे ऊँची प्रतिमा कहलायी जाएगी, वही अब दुनिया में दूसरे स्थान पर चीन के स्प्रिंग टेंपल में भगवान बुद्ध की मूर्ति है, जिसकी ऊंचाई ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ से 29 मीटर छोटी यानि 153 मीटर है,

‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ से गुजरात सरकार को उम्मीद है कि इस विशालकाय मूर्ति को देखने के लिए भारत देश ही नहीं विदेशों के पर्यटक भी आएंगे, इसलिए गुजरात सरकार की ओर से पर्यटकों के ठहरने के लिए भी विशेष प्रकार की व्यवस्था की गई है। प्रतिमा के दीदार के लिए सरकार आमदनी के लिए टिकट भी लगाएगी जहां व्यस्कों के लिए एंट्री फीस 120 रु रखी गई है। वहीं, 3 से 15 साल की उम्र के बच्चों के लिए टिकट का रेट 60 रु रखा गया है। इसके अलावा ऑब्जर्वेशन डेक व्यू से शानदार नजारा लेने के लिए 350 रु. का टिकट है। स्टैच्यू ऑफ यूनिटी आम लोगों के लिए 9 से शाम 6 बजे तक खुला रहेगा।

मूर्ति बनाने वाली कंपनी एलएंडटी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी एवं प्रबंध निदेशक एस एन सुब्रमण्यन ने कहा, “स्टैच्यू आफ यूनिटी जहां राष्ट्रीय गौरव और एकता की प्रतीक है वहीं यह भारत के इंजीनियरिंग कौशल तथा परियोजना प्रबंधन क्षमताओं का सम्मान भी है।

मूर्ती की खासियत-
– 6.5 की तीव्रता के भूकंप और 220 किमी रफ्तार वाली आंधी का भी स्टैच्यू पर असर नहीं होगा।
-स्टैच्यू ऑफ यूनिटी की ऊंचाई 182 मीटर है।
– स्टैच्यू ऑफ यूनिटी 2,989 करोड़ रुपए की लागत में बनकर तैयार हुआ है।
– नर्मदा के बांध पर बनी यह मूर्ति सात किलोमीटर दूर से नजर आने लगती है।
– स्टैच्यू में लगी लिफ्ट से पर्यटक सरदार के हृदय तक जा सकेंगे। वहां बनी गैलरी से लोग सरदार सरोवर बांध के अलावा नर्मदा के 17 किमी लंबे तट पर फैली फूलों की घाटी का नजारा देख सकेंगे

Leave a Reply

Top