You are here
Home > breaking news > मेरठ में दरोगा की होटल पिटाई मामले से चर्चा में आई महिला, ने थाना लाल कुर्ती में जमकर हंगामा किया

मेरठ में दरोगा की होटल पिटाई मामले से चर्चा में आई महिला, ने थाना लाल कुर्ती में जमकर हंगामा किया

मेरठ में दरोगा की होटल पिटाई मामले से चर्चा में आई महिला, ने थाना लाल कुर्ती में जमकर हंगामा किया

Share This:

मेरठ में दरोगा की होटल में पिटाई मामले से चर्चा में आई महिला अधिवक्ता दीप्ति चौधरी न थाना लाल कुर्ती में जमकर हंगामा किया। थाने में महिला अधिवक्ता का हाई वोल्टेज ड्रामा घंटे तक चलता रहा और पुलिस मूकदर्शक बनी रही। दरअसल आज देर शाम दीप्ति चौधरी ने अपनी सेंट्रो कार से माल रोड पर कई गाड़ी में टक्कर मार दी। जिसके बाद पुलिस ने उनकी कार का पीछा करके पकड़ लिया। थाने में पहुंचकर महिला ने पुलिसकर्मियों पर ही आरोप लगाना शुरू कर दिया। जिसके बाद महिला अधिवक्ता ने इस्पेक्टर लाल कुर्ती पर अपनी अंगूठी लूटने और मारपीट करने का आरोप लगाया। वही पुलिस अधिकारियों की माने तो दीप्ति ने कई लोगों को टक्कर मारी है ।इस मामले में दो मुकदमे दर्ज कर लिए गए हैं। साथ ही उनके ऊपर नशे की हालत में गाड़ी चलाने का भी आरोप है । जिसकी पुष्टि के लिए मेडिकल जांच करवा ली गई है। पुलिस अधिकारियों की मानें तो मेडिकल जांच के आधार पर मुकदमे में ड्रंक एंड ड्राइव की धाराएं बढ़ाई जा सकती है और इस महिला पर विधिक कार्रवाई की जा रही है ।आपको बता दें कि हाल ही में होटल में दरोगा की पिटाई के मामले में दीप्ति चौधरी चर्चा में आई थी। दीप्ति चौधरी पिटाई के समय दरोगा के साथ मौजूद थी। फिलहाल पुलिस दोनों ही मामलों की जांच कर रही है।

प्रदीप शर्मा मेरठ
हिंद न्यूज टीवी

Leave a Reply

Top