You are here
Home > breaking news > बर्फबारी होने से गंगोत्री धाम में कपाट बंद, 25 सालों का टूटा रिकार्ड

बर्फबारी होने से गंगोत्री धाम में कपाट बंद, 25 सालों का टूटा रिकार्ड

बर्फबारी होने से गंगोत्री धाम में कपाट बंद, 25 सालों का टूटा रिकार्ड

Share This:

गंगोत्री धाम में कपाट बंद होने से पहले ही सीजन की पहली बर्फबारी होने से 25 सालों का रिकार्ड टूट गया। सोमवार को उत्तरकाशी जिले के तमाम हिस्सों में मौसम की गुनगुनी धूप खिली थी। लोग सुहावने मौसम का आनंद ले रहे थे कि 11 बजे अचानक गंगोत्री धाम में मौसम ने अचानक करवट ली। देखते ही देखते बर्फबारी शुरू हो गयी। रुक-रुक कर और हल्की बारिश के बीच लगभग दो बजे तक बर्फबारी होने से चारों ओर का इलाका सफेद बर्फ की चादर से ढक गया। बर्फबारी से गंगोत्री धाम में ठिठुरन बढ़ गयी। इससे पहले भी हिमाचल की ऊंची चोटियों के साथ ही केदारनाथ और बद्रीनाथ में बर्फ हो चुकी है।

सोमवार को गंगोत्री धाम में मौसम के बदलने और बर्फबारी से गंगोत्री धाम में तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गयी है। तीर्थधाम के व्यापारियों का कहना कि इस बार समय से पहले ही बर्फबारी से ठंड बढ़ गयी है। स्थानीय लोगों का कहना है कि आज तक गंगोत्री के कपाट से पहले मंदिर तक बर्फबारी नहीं हुई। व्यापार मंडल  का कहना है कि प्रशासन ने इतने कड़ाके की ठंड के बाद भी धाम में प्रशासन की ओर से आलाव की व्यवस्था नहीं है। लोग ठंड से बचने के लिए आग का सहारा ले रहे हैं तो कुछ लोगों ने अपनी दुकानें छह महीने के लिये बंद कर दी हैं।

Leave a Reply

Top