You are here
Home > breaking news > सबरीमाला मंदिर में मारपीट हिंसा के बाद केरल बंद का ऐलान किया गया

सबरीमाला मंदिर में मारपीट हिंसा के बाद केरल बंद का ऐलान किया गया

सबरीमाला मंदिर में मारपीट हिंसा के बाद केरल बंद का ऐलान किया गया

Share This:

केरल के सबरीमाला  मंदिर में सुप्रीम कोर्ट द्वारा महिलाओं के प्रवेश की इजाजत के बाद बुधवार को पहली बार इसके कपाट खुले। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बावजूद बुधवार को महिलाएं मंदिर तक नहीं पहुंच पाई। महिलाओं के प्रवेश को लेकर हो रहा विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है। हजारों महिलाओं ने मंदिर में प्रवेश की नाकाम कोशिशें की।  हालांकि, मंदिर के श्रद्धालुओं ने उन्हें रोका, वहां मारपीट हुई और काफी हिंसा भी हुई।  इस मुद्दे पर आज कई संगठनों द्वारा केरल बंद का ऐलान किया गया है। बीजेपी, अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद और अन्य स्थानीय संगठनों ने इस बंद को अपना समर्थन दिया है। यह बंद श्रद्धालुओं के खिलाफ पुलिस कार्रवाई के विरोध में बुलाया गया है। वहीं, कांग्रेस ने कहा है कि वह इस बंद में शामिल तो नहीं होगी लेकिन पूरे राज्य में विरोध प्रदर्शन करेगी।

बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने 10 से 50 साल की महिलाओं को मंदिर में प्रवेश से रोकने की सदियों पुरानी परंपरा को गलत बताते हुए उसे खत्म कर दिया था और सभी आयुवर्ग की महिलाओं को प्रवेश करने की इजाजत दी थी।

Leave a Reply

Top